प्रेमिका पहुंची शादीशुदा प्रेमी के घर, पत्नी से बोली मेरी प्रापर्टी के बदले अपना पति मुझे दे दो
Headline News
Loading...

Ads Area

प्रेमिका पहुंची शादीशुदा प्रेमी के घर, पत्नी से बोली मेरी प्रापर्टी के बदले अपना पति मुझे दे दो

लॉक डाउन का साइड इफ़ेक्ट
    भोपाल।। मध्यप्रदेश के भोपाल में लॉक डाउन से परेशान एक महिला अपने प्रेमी के घर पहुँच गई | शादीशुदा प्रेमी और उसकी पत्नी इस महिला को अचानक अपने घर देखकर हैरत में पड़ गए | इससे पहले की पति महोदय कुछ समझ पाते | उनकी पत्नी के सामने इस महिला ने उनकी पूरी पोल खोल दी | मामला यही नहीं थमा, इस महिला ने अपने प्रेमी की पत्नी को प्रलोभन भी दिया | यह अजीबोगरीब मामला भोपाल में सामने आया है | जहां प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच कर उसकी पत्नी से उसके पति को देने की मांग कर बैठी। 
    इसके लिए बकायदा वह अपने प्रेमी की पत्नी को अपनी पूरी जमीन जायदाद देने के लिए भी तैयार हो गई। फिर क्या था ? गुस्साई पत्नी ने पहले तो अपने पति की जमकर खबर ली, फिर अपने और उस महिला के परिजनों को अपने घर बुलाया। जमकर बवाल मचाने के बाद पीड़ित पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में की | 
    घटना के फ़ौरन बाद पारिवारिक अदालत के परामर्शदाता ने पति – पत्नी और उस महिला को समझाया | काफी समझाने के बाद ये महिला अपने प्रेमी के घर से लौटी। दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके का है। सरकारी नौकरी करने वाली इस महिला को अपने 45 वर्षीय सहकर्मी से प्यार हो गया था। 
   इस महिला के पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। लॉक डाउन लागू होने से दोनों मिल नहीं पा रहे थे | यही नहीं ऑफिस भी बंद था | उसके प्रेमी ने घर पर होने की वजह से अपनी प्रेमिका से संपर्क तोड़ लिया था | इससे परेशान होकर महिला ने प्रेमी के घर जाने की ठान ली। जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची तो प्रेमी की पत्नी को अपने पति की प्रेम कहानी पता पड़ी | उसकी प्रेमिका को देखकर पत्नी भड़क गई। पत्नी ने उसे घर से जाने को कहा, जिसपर महिला ने इनकार कर दिया। 
    इसके बाद प्रेमिका ने फिल्म जुदाई की तर्ज पर प्रेमी की पत्नी को पति सौंपने के लिए अपनी पूरी प्रॉपर्टी देने का प्रस्ताव दे डाला। यह मामला 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ की तरह लग रहा है जिसमें उर्मिला मातोंडकर को अपने शादीशुदा सहकर्मी अनिल कपूर से प्यार हो जाता है | 
    वह अनिल कपूर की पत्नी श्रीदेवी से दौलत के बदले अनिल कपूर को मां लेती है, जिसे श्रीदेवी स्वीकार कर लेती है | इस मामले पर घर में लगी अदालत में प्रेमी का कहना था कि सहकर्मी केवल उसकी दोस्त है। अकेलेपन से घबराकर सहारा मांग रही है। 
    वहीं, उसकी पत्नी का कहना है कि शादी के 14 साल बाद पति ने उसे धोखा दिया है। वह उसे कभी माफ नहीं कर सकती। करीब 2 घंटे तक चले ड्रामे में गुस्साई पत्नी ने लॉक डाउन के बावजूद दोनों पक्षों के परिजनों को अपने घर बुला लिया। 
    मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले पुलिस और फिर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य मौके पर पहुंचे | उधर पति और प्रेमी दोहरी भूमिका में पीड़ित पुरुष को एक ओर खाई तो दूसरी ओर कुआ नज़र आने लगा | उसके मित्र ने बड़ी मुश्किल से पारिवारिक अदालत की परामर्शदाता की मदद से उससे इस झमेले से बाहर निकाला |

Post a Comment

0 Comments