जो खुद को उत्तराखंड की ही रहने वाली और वर्तमान में मुंबई में गायिका बता रही है। उसने शिकायत में लिखा है कि उसकी नैनीताल के एक पूर्व आईएएस से सोशल साइट पर सामान्य बातचीत थी। लेकिन लॉक डाउन में पिछले कुछ दिन से वे लगातार उसे कई बार अश्लील मैसेज कर रहे हैं। जिस से वे परेशान है। युवती की शिकायत के बाद डीजी ने एसएसपी नैनीताल को किसी महिला अधिकारी से इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए।
कोरोनाबन्दी में पूर्व आईएएस ने गायिका को भेज दिए अश्लील मैसेज, होगी जांच
2:35 PM
0