गढड़ा।। गुजरात के गिर के जंगल के करीब से गुजरने वाली एक एम्बुलेंस को आधी रात चार बब्बर शेरो ने घेर लिया | ड्राइवर की जरा सी भी गलती इन शेरो को गुस्सा दिलाने के लिए काफी थी | नतीजतन इस एम्बुलेंस में सवार ड्राइवर समेत गर्भवती महिला के परिजनों ने शेरों के हटने तक इंतजार करना ही मुनासिब समझा | एक ओर मारे डर के उनकी सांसे फूली हुई थी, तो दूसरी ओर इस महिला का प्रसव पीड़ा से बुरा हाल था | रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना गुजरात के गढड़ा जिले के भाका गांव की रहने वाली एक महिला अफसाना सबरिश रफीक के साथ घटित हुई |


इस पूरी घटना के दौरान शेर वहीं डटे रहे और एम्बुलेंस का चक्कर लगाते रहे | बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद ये शेर वहां से चले गए | उनके मौके से हटते ही ड्राइवर ने गाड़ी चालू की और फौरन भाग निकला | इसके तुरंत बाद एंबुलेंस ने मां और बच्ची को गिर गढड़ा अस्पताल पहुंचाया | डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा और महिला दोनों स्वस्थ है |