लॉकडाउन में पहले ही दिन इंडिगो की फ़्लाइट को लेकर दिल्ली से पटना आये सारण बिहार के सांसद कैप्टन राजीव प्रताप रूडी।
ये देश के इकलौते सांसद हैं जो कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ाते हैं। इनके पास यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से ए-320 विमान उड़ाने का लाइसेंस है। यही इतना नहीं, राजीव प्रताप रुडी स्कूबा डाइविंग और पैरा सेलिंग, राफ्टिंग व ट्रैकिंग आदि साहसिक खेलों में रुचि रखते हैं। इन्होंने 1985 मे मास्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
बिहार के सारण लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव, राबरी देवी और चंद्रिका राय जैसे दिग्गज नेता को मात दी है। लॉकडाउन में ये लगातार सेवा दे रहे है। इनके पास वायुसेना के सुखोई जैसे लडाकू विमान को उड़ाने का अनुभव है। ये जितने अच्छे राजनीतिज्ञ है उतने हीं अच्छे पायलट।