गंगा में डुबकी लगाते समय TikTok वीडियों बनाना पड़ा भारी, डूबने से हुई पांच दोस्तों की मौत
Headline News
Loading...

Ads Area

गंगा में डुबकी लगाते समय TikTok वीडियों बनाना पड़ा भारी, डूबने से हुई पांच दोस्तों की मौत

   वाराणसी।। वाराणसी के रामनगर के कोदोपुर क्षेत्र के सिपहिया घाट पर शुक्रवार की सुबह गंगा में टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान पांच किशोर डूब गए। पांचों को 11 एनडीआरएफ और पुलिस टीम गंगा से निकालकर अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।     रामनगर थाना के वारीगढ़ही के तौसीफ (17), फरदीन (14), शैफ (15), रिजवान (15) और सकी (14) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से लगभग एक किलोमीटर दूर सिपहिया घाट पर गंगा किनारे आए थे। बताया जाता है कि पांचों ने पहले रेत पर टिकटॉक वीडियो बनाया और इसके बाद गंगा में उतर गए। इस दौरान एक किशोर का पैर फिसला और वह गहराई में डूबने लगा तो चार अन्य उसे बचाने दौड़े। 
    एक-एक कर पांचों गंगा में डूब गए। मौके पर मौजूद एक किशोर भागकर घर गया तो परिजन आए और पुलिस को सूचना दी गई। पांचों को गंगा से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से रामनगर कस्बे के वारीगढ़ही, कोदोपुर और सीवान में कोहराम मचा हुआ है। 
    पिछले साल भी रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर वार्ड के ही सामने गंगा नदी में स्नान कर रहे पांच में से तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी। मौके पर गोताखोरों संग पहुंची पुलिस तथा पीएसी व एनडीआरएफ की टीम ने सभी किशोरों को मात्र 20 मिनट में ही खोज निकाला था। 
    एनडीआरएफ की टीम सभी को ट्रामा सेंटर ले गई थी जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। ऐसी ही एक घटना और हुई थी जब पांच दोस्त सुबह पीएसी ग्राउंड पर बैडमिंटन खेलने के बाद स्नान करने के लिए गंगा नदी में चले गए थे। नहाते समय तीन डूब गए तो बाकी साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना पाकर बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका था।

Post a Comment

0 Comments