थाईलैंड के ट्रांग की 57 साल की महिला ने पिछले 20 साल से अपने बाल नहीं धोएं ना ही कटवाएं हैं। महिला के बाल पूरी तरह से उलझे और रस्सी की तरह ठोस हो चुके हैं। महिला के ऐसा करने की वजह भी हैरान करने वाली है। जब महिला 30 साल की थी जब इसके बाल भूरें रंग के और मुड़ने लगे थे। गांव के बुजुर्गों ने इससे कहा कि इस तरह भूरे रंग के बाल काटने से किस्मत बुरी हो जाएगी और पाप लगेगा इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए। महिला ने अंधविश्वास के कारण अपने बाल नहीं काटे और ना ही धोएं. अब ये 5 फीट लंबे हो चुके हैं और जमीन तक टच होने लगते हैं।
Headline News
Loading...