Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या, बोली कोरोना वायरस से मरे पति
Headline News
Loading...

Ads Area

पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या, बोली कोरोना वायरस से मरे पति

   नई दिल्ली।। पति-पत्नी के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ी कि पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने का फैसला ले लिया | उसे कोरोना का संक्रमण और लॉकडाउन दोनों ही वजह पति की हत्या के लिए मुनासिब नजर आई | पति से पीड़ित पत्नी ने पति के साथ हो रही अपने प्रेमी से शेयर की | दोनों ने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची | इसके लिए लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को साजिश पर पर्दा डालने का हथियार बनाया गया | पति को ठिकाने लगाने के लिए पत्नी ने दिन-रात एक कर दिया | वो कई बार अपने प्रेमी के साथ फोन पर संपर्क में रही और पति की हत्या के लिए उपयुक्त मौके की तलाश करती रही | मौका मिलते ही पत्नी का प्रेमी उसके घर आया और दोनों ने मिलकर शरत नामक शख्स का गला घोंट दिया | इसके बाद पत्नी ने चीख पुकार कर घटना की जानकारी शरत के परिजनों को दी | उन्हें बताया गया कि हप्तेभर से शरत को कोरोना का संक्रमण था | लेकिन अस्पताल जाने के बजाये उसने घर पर ही इलाज जारी रखना मुनासिब समझा था | शरत के परिजनों को उसकी पत्नी की दलीले गले नहीं उतर रही थी | 
     घटना दिल्ली के अशोक विहार इलाके की है | शरत की पत्नी उसकी मौत को लेकर बार बार कभी कोरोना संक्रमण तो कभी हार्ट अटैक से मौत की जानकारी अपने पड़ोसियों को दे रही थी | इस बीच पड़ोस के किसी शख्स ने इस महिला के घर उसके बॉयफ्रेंड के आने की जानकारी शरत के परिजनों को दी | उधर किसी को शक न हो, इसके लिए पत्नी आखिरी तक कोरोना या हार्टअटैक जैसी बीमारी का हवाला देते रही | 
    उधर शरत के परिजनों ने उसकी लाश का पोस्टमॉर्टम कराने और उसकी पत्नी के दोनों बयानों की जानकारी पुलिस को दी | पुलिस ने फौरन कोरोना संक्रमण का नाम सुनते ही उस घर में दस्तक दी | दूसरे दिन देर शाम जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तब खुलासा हुआ कि शरत की मौत किसी संक्रमण या हार्ट अटैक से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है | 
    अशोक विहार पुलिस ने फौरन शरत की पत्नी के कॉल डिटेल और पीएम रिपोर्ट के आधार पर उससे पूछताछ की | इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में इस महिला ने हत्या की बात कबूल कर अपने बॉयफ्रेंड के नाम का भी खुलासा किया | पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसे पीटता था। लॉकडाउन खुलने के बाद वो शराब पीकर फिर उसे मारने लगा | लिहाजा झगड़े से तंग आकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। 
     पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय अनीता और उसके प्रेमी 32 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। दोनों ने 42 वर्षीय शरत दास की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में हत्या का पता चला। मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले शरत दास परिवार के साथ जेलरवाला बाग में रहते थे। परिवार में पत्नी अनीता और दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे अपने मामा के घर रहते हैं। 
     पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय भी शरत के पड़ोस में रहता है। कुछ महीने पहले ही उसकी अनीता से दोस्ती हुई। दोनों अक्सर मिलने लगे। इसका पता शरत को चला तो वह गुस्सा कर अनीता को पीटने लगा। परेशान होकर अनीता ने संजय के साथ मिलकर शरत की हत्या की योजना बनाई। घटना वाली रात को जब शरत सो गए तो अनीता ने संजय को बुला लिया। दोनों ने मिलकर तकिए से मुंह दबाकर शरत की हत्या कर दी। बाद में संजय चला गया। अगले दिन अनीता पति की मौत हो जाने का नाटक करने लगी। संदिग्ध लगने पर रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी ।

Post a Comment

0 Comments