कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन में खाली हो रहे खजाने की सेहथ ठीक करने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में भारी वृद्धि कर दी है। कच्चे तेल की कीमत साल के सर्वोच्च स्तर से 60 पर्सेंट तक नीचे आ चुकी है, इसलिए ग्राहकों की जेब पर इस वृद्धि का असर नहीं होगा।
पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी रेकॉर्ड 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। सरकार को इस वृद्धि से 1.6 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। पेट्रोल पर अब प्रति लीटर 32.98 रुपए और डीजल पर 31.83 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्युटी है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपए प्रति लीटर है और 1 लीटर डीजल के लिए ग्राहकों को 69.39 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। आइए देखते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत का हिसाब।
आधार कीमत: 17.96 रुपए प्रति लीटर
ढुलाई खर्च: 0.32 रुपए प्रति लीटर
डीलरों को कीमत (एक्साइज और वैट छोड़कर): 18.28 रुपए प्रति लीटर
एक्साइज ड्यूटी: 32.98 रुपए (बेसिक एक्साइज ड्यूटी 2.98 रुपए, विशेष अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी 12 रुपए और रोड व इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस के लिए अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी 18 रुपए)।
औसत डीलर कमिशन: 3.56 रुपए प्रति लीटर।
वैट (डीलर कमिशन पर वैट शामिल करते हुए): 16.44 रुपए।
दिल्ली में खुदरा कीमत: 71.26 रुपए
(इस कीमत में 2.5% कस्टम ड्यूटी, अतिरिक्त कस्टम्स ड्यूटी 2.98 रुपए प्रति लीटर और 10 रुपए अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी शामिल है।)
आधार कीमत: 18.49 रुपए प्रति लीटर
ढुलाई खर्च: 0.29 रुपए प्रति लीटर
डीलरों को कीमत (एक्साइज और वैट छोड़कर): 18.78 रुपए प्रति लीटर
एक्साइज ड्यूटी: 31.83 रुपए (बेसिक एक्साइज ड्यूटी 4.838 रुपए, विशेष अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी 9 रुपए और रोड व इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस के लिए अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी 18 रुपए)।
औसत डीलर कमिशन: 2.52 रुपए प्रति लीटर।
वैट (डीलर कमिशन पर वैट शामिल करते हुए): 16.26 रुपए प्रति लीटर।
दिल्ली में खुदरा कीमत: 69.39 रुपए प्रति लीटर।
(इस कीमत में 2.5% कस्टम ड्यूटी, अतिरिक्त कस्टम्स ड्युटी 4.84 रुपए प्रति लीटर और 10 रुपए अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी शामिल है।)