ग्वालियर।। एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार | लेकिन आरोपी प्रेमी बेवफा निकला | उसने अपनी सहकर्मी के साथ प्रेम का खेल रचाकर उसे शादी का झांसा दिया | प्रेमिका हवश के इस पुजारी की करतूतों से बेखबर थी | इस प्रेमी ने उसे अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया और नशीला पेय पिलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया | कभी वीडियों तो कभी फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका प्रेमी लगातार अपनी हवश मिटाता रहा | प्रेमी की बेवफाई से वाकिफ हुई पीड़ित नर्स ने जब उससे दोस्ती तोड़ दी तो उसके प्रेमी ने मानवता की हद भी तोड़ दी | उसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इस कोरोना वारियर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर दिया | बताया जाता है कि मौजूदा दौर में कोरोना संक्रमितों की पड़ताल में इस नर्स ने पूरी सक्रियता के साथ हिस्सा लिया था | यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है |
![](https://www.newstodaycg.com/wp-content/uploads/2019/05/rape-case-002.jpg)
दरअसल उसके दिमाग में शादी नहीं बल्कि अपनी प्रेमिका के साथ हवस मिटाने की तलब थी | उसने अपनी प्रेमिका को अपने बर्थडे में आमंत्रित किया | प्रेमिका भी बगैर कुछ सोचे उसके घर चली गई | उसके प्रेमी ने बर्थडे पार्टी मनाई | लेकिन इस पार्टी में साजिशों का तड़का लगा | उसने नशीला पेय पिलाकर अपनी प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया | इतना ही नहीं, आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसका लगातार शोषण करता रहा | प्रेमिका को जब अपने प्रेमी की काली करतुते पता पड़ी तो उसने उससे किनारा कर लिया | बाद में जब दोनों के संबंध बिखरे तो आरोपी ने नर्स की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और फिर उसपर फोटो वायरल कर दिए |