वाराणसी।। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष को जान का खतरा सता रहा है। रविवार की रात मनबढ़ बदमाशों ने वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान लॉन में ही बीजेपी नेता मोहम्मद शाहिद खान की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मनबढ़ बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। शाहिद खान ने बताया कि आसिफ कुरैशी नाम के शख्स ने पुरानी रंजिश में शहर के सिगरा थाना क्षेत्र के लोन में शादी समारोह के दौरान रविवार की देर रात उन पर जानलेवा हमला किया।अब ओरिहा के बारे में दे रहे हैं
उन्होंने कहा कि लॉन में मेरे साथ मारपीट के साथ ही मुझे नीचे फेंकने की भी कोशिश की गई। हमले के 36 घण्टे बाद भी हल्वार पुलिस की पकड़ से बाहर है। शाहिद खान ने आसिफ कुरैशी से खुद की जान को खतरा बताया है। शाहिद की माने तो आसिफ कुरैशी मूलथा के साथ घूम रहा है और उन्हें पता है कि मारने से धमकी दे रहा है। खान के साथ हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आसिफ कुरैशी नाम एक शख्स बीजेपी नेता की पिटाई करता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वह उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है।
पुलिस कर रही कार्रवाई
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में सिगरा इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा ने बताया कि इस मामले में शाहिद खान की शिकायत पर आरोपी आसिफ कुरैशी के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।