दरगाह के सदर ने किया बार बालाओं के साथ अश्लील डांस
Headline News
Loading...

Ads Area

दरगाह के सदर ने किया बार बालाओं के साथ अश्लील डांस

शहर काजी ने वीडियो देख कहा - “लाहौल”
     इंदौर/मध्य प्रदेश।। इंदौर के खजराना स्थित नाहरशाहवली दरगाह के सदर अरब अली पटेल का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। धार्मिक स्थलों में बैठे इन ढोंगियों को समाज के लोगो द्वारा इन जैसे हुस्न के दीवानो को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए। गौरतलब हो की इंदौर के नाहरशाह वली दरगाह पर हर साल लाखों का चंदा और दान आता है जिस वजह से सफेदपोश लोग सदर बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते है। 
    इस ओहदे पर बैठने के लिए इंदौर से भोपाल तक की दौड़ लगा देते है। और कुर्सी पाने के लिए जेब से लाखों रुपये तक अपने आकाओं के माध्यम से खर्च कर देते है। वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर शहर काजी इशरत अली ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति को पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए था वह भले कोई सी भी धर्म के क्यों ना हो इस प्रकार के कृत्य करने वाले व्यक्तित्व पर और जिम्मेदार पद से इस्तीफा देना चाहिए शहर काजी द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ है इससे निश्चित ही समाज जन पर इसका गलत असर पड़ता है।
     

Post a Comment

0 Comments