कोर्ट में बहू ने ससुर को पीटा, पति को गायब करने का लगाया आरोप
Headline News
Loading...

Ads Area

कोर्ट में बहू ने ससुर को पीटा, पति को गायब करने का लगाया आरोप

कचहरी परिसर में तारीख पर आये थे ससुर   
    ललितपुर।। बहु और ससुर की मारपीट की घटना को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम उस समय उमड़ पड़ा जब पिछले चार सालों से मायके में अपनी पुत्री को लेकर रह रही महिला ने सोमवार को कोर्ट परिसर में ही अपने ही ससुर के साथ जूते से मारपीट कर दी।  दरअसल, मामला थाना नाराहट के ग्राम गुढ़ाखिरिया का है। यहां रहने वाली रौशनी पत्नी पुष्पेंद्र कुर्मी ने आरोप लगाते हुये बताया कि उसकी शादी चार साल पहले ग्राम कलोथरा निवासी पुष्पेंद्र पुत्र चंद्रभान कुर्मी से हुई थी। 
    रौशनी ने बताया कि ससुर के विरुद्ध दहेज, घरेलू हिंसा व भरण पोषण का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ससुरालियों के कहने पर मामला वापस लेने को तैयार है, लेकिन ससुराली उसे वापस ले जाने को तैयार नहीं है। यह भी बताया कि चार साल से लगातार ससुराल वालों द्धारा उसे ने गुमराह किया जा रहा है। सोमवार को जब दोनों पक्ष न्यायालय में तारीख के चलते पेशी पर आए थे। यहां बहू रौशनी व ससुर चंद्रभान में कहा-सुनी हो गयी। देखते ही देखते रौशनी ने अपने ससुर की गिरेवां पकड़ कर जूतियां उतारकर जोरदार मारपीट कर दी। करीब आधे घंटे चले इस घटनाक्रम को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दोनों तरफ काफी ट्रैफिक जाम हो गया। हालांकि कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने किसी प्रकार महिला की गिरफ्त से ससुर को छुडवाया।

Post a Comment

0 Comments