किसी मोबाइल फोन की लोकेशन कैसे ट्रैक करे ?
Headline News
Loading...

Ads Area

किसी मोबाइल फोन की लोकेशन कैसे ट्रैक करे ?

    यदि किसी का मोबाइल खो जाता है तो साँसे जैसे बंद होने लगती है। इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप इस स्थिति मे अपने मोबाइल को कैसे खोज सकते है?
लोकेशन ट्रेस करने के प्रकार 
पहला तरीका - लगभग सभी मोबाइल कम्पनियाँ, अपने स्मार्टफोन मे ट्रेकर लगाने की सुविधा देती है। ये आप ऐप्प के माध्यम से कर सकते है। जैसे सैमसंग के मोबाइल मे आपको Find My Device नाम का ऐप मिलेगा, यदि नही है तो आप डाउनलोड कर सकते है। ये ऐप आपको कई सुविधाएँ देता है।
    इस ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल को लॉक कर सकते है। और यदि पासवर्ड भूल जाते है तो इस ऐप से आप अनलॉक भी कर सकते है। आप इससे अपने डाटा का बैकअप भी ले सकते है। अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते है, पावर बचत मोड पर डाल सकते है। एक मिनट मे अपने मोबाइल को पूरी वॉल्यूम पर रिंग कर सकते है। सबसे बड़ी बात आप इससे अपने मोबाइल की लोकेशन देख सकते है। लेकिन सबसे जरूरी बात आपका मोबाइल इंटरनेट से कंनेक्ट होना चाहिए।
दूसरा तरीका - इस तरीके से शायद आप परिचित होगें। ये गूगल द्वारा दी जाने वाली सुविधा है इस ऐप का नाम है Find My Device from google। इससे आप स्थान की सटीक जानकारी ले सकते है। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसका उपयोग करने के लिए आपको ये ऐप इंस्टाल करके अपने गूगल खाते से साइन इन करना होगा, और जिस जिस डिवाइस मे आपका खाता जुड़ा होगा उसकी जानकारी आपको मिल जायेगी।
ये ऐप कुछ निम्न सुविधा देता है -
इससे आपके मोबाइल की सटीक जानकारी मिलती है।
आपके मोबाइल की बैटरी प्रतिशत बता सकता है।
अपने मोबाइल पर लॉक सेट कर सकते है, और फैक्टरी डाटा रिसेट भी कर सकते है।
अपने मोबाइल को रिंग कर सकते है।
    सबसे जरूरी बात इन दोनों के इस्तेमाल के लिए आपका डेटा और लोकेशन ऑन होना चाहिए। ध्यान रखिए आपके मोबाइल की सुरक्षा आपके हाथ मे होती है। इसलिए यदि बाहर जाये तो अपने मोबाइल के डाटा को ऑन करके रखे। मोबाइल मे एक कठिन सा पासवर्ड अवश्य रखे, यदि पासवर्ड नही है तो ये दोनो ऐप भी आपका मोबाइल नही बचा सकते है, क्योकी बिना पासवर्ड के मोबाइल को आसानी से लॉक किया जा सकता है और सब कुछ कर सकते है जो आप कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments