जोमेटो डिलीवरी बॉय ने लड़की को मारा मुक्का, तोड़ी दी नाक
Headline News
Loading...

Ads Area

जोमेटो डिलीवरी बॉय ने लड़की को मारा मुक्का, तोड़ी दी नाक

कंपनी को माँगनी पड़ी माफी, जाने आखिर क्यों हुआ ऐसा
    आए दिन लोग ऑनलाइन कुछ ना कुछ आर्डर बुक कर के कई चीजे मंगवाते रहते है। आजकल खाने - पिने की चीजे भी ऑनलाइन ही आर्डर की जा रही है। लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर चीजे मँगवा तो लेते है लेकिन डिलीवरी के समय सामान खरीदने में कई बार पीछे भी हो जाते है, ऐसे में डिलीवरी कंपनी और ऑर्डर बुक करवाने वाले शख्श के बीच विवाद होना भी लाज़मी है। कुछ ऐसे ही विवाद में एक डिलीवरी बॉय द्वारा मुक्का मारकर एक ग्राहक लड़की की नाक तोड़ने के मामले में अब Zomato को माफी मांगनी पड़ी है। Zomato ने पीड़िता ब्यूटी इंफ्लूएंसर हितेशा चंद्राणी के साथ हुई इस घटना पर अफसोस जताता और माफी मांगी। Zomato ने कहा, “हम इस घटना का बहुत अफसोस है और हम हितेश (पीड़ित) से माफी मांगते हैं।”
    हितेशा के अनुसार, उसने जोमैटो से ऑर्डर प्लेस किया था. लेकिन, ऑर्डर समय के बाद डिलिवर हुआ. जिससे उसने कस्टमर केयर पर बात करते हुए कैंसिल कर दिया. हितेशा चंद्राणी ने वीडियो में कहा कि डिलिवरी ब्वॉय के दरवाजे पर आने के बाद मैंने उससे कहा कि मुझे ऑर्डर नहीं चाहिए, आप वापस ले जाओ. लेकिन, उसने ऐसा करने से मना कर दिया और अपशब्द बोलने लगा. मैंने तुरंत दरवाजा बंद करने की कोशिश की. उसने तुरंत ही दरवाजा खोला और ऑर्डर अपने हाथ में लेते हुए मेरे चेहरे पर पंच जड़ दिया. युवती का दावा है कि इस घटना की वजह से उसकी नाक की हड्डी टूट गई है और उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Post a Comment

0 Comments