नई दिल्ली।। भारत में टीवी चैनल पर जब कोई वीडियो लाइव हो और अचानक उसमें मियां-बीवी रोमांस करने लगें तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही एक अजब वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लाइव वीडियो में एक शख्स बेहद संजीदा होकर अर्थव्यवस्था पर चर्चा कर रहा है, पर इस बीच उसकी पत्नी वहां आ जाती है। इसके बाद जो होता है उसे देख हर कोई हैरान रह जाता है। इस शख्स की पत्नी उसे चूम लेती है, अचानक हुए इस वाकिए से वह आदमी थोड़ा असहज हो जाता है। जब ये सब होता है तब ये शख्स किसी प्रोग्राम में ऑनलाइन GDP पर चर्चा कर रहा होता है। ट्विटर पर इस वीडियो को @sagarcasm यूजर ने शेयर किया।
Headline News
Loading...