युवती ने अपने चचेरे भाई से कर लिया विवाह, परिजनों ने पुतला बनाकर निकाली शवयात्रा
Headline News
Loading...

Ads Area

युवती ने अपने चचेरे भाई से कर लिया विवाह, परिजनों ने पुतला बनाकर निकाली शवयात्रा

कर डाला अंतिम संस्कार
    रांची।। आजकल का यूवा वर्ग इश्क़ के चक्कर में इस कदर अँधा हो चूका है की रिश्ते नाते सब भूल कर अपनों से ही वैवाहिक सम्बन्ध बनाते भी नहीं झींझक रहा है कुछ ऐसा ही झारखंड में परिवार में ही शादी का एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवती ने अपने चचेरे भाई से विवाह कर लिया। वहीं, इसके विरोध में युवती के परिजनों ने उसका पुतला बनाकर उसका अंतिम संस्कार कर डाला। 
    यह मामला चतरा जिले के टंडवा प्रखंड की धनगड़ा पंचायत का है। यहां के खरिका गांव में एक युवती ने अपने ही चचेरे भाई से विवाह कर लिया। इससे गुस्साए परिजनों ने बीते शनिवार को युवती का पुतला बनाया और उसकी शवयात्रा निकाल दी। इतना ही नहीं परिजन पुतले को श्मशान घाट भी लेकर गए और बाकायदा वहां अंतिम संस्कार भी किया। 
   इस घटना से आहत युवती के पिता और परिजनों ने उसके साथ सभी संबंध समाप्त करने की बात कही। वहीं, युवती की मां का कहना है कि बेटी की इस हरकत ने समाज में उनकी साख को नुकसान पहुंचाया है। इस अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments