इस बदनाम गली में पुलिस रोज खिलाती है 500 लोगों को भोजन
Headline News
Loading...

Ads Area

इस बदनाम गली में पुलिस रोज खिलाती है 500 लोगों को भोजन

    कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमारे देश इतनी बड़ी संख्या में जनसमूह को सुरक्षित करने के लिए सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। ऐसी कठिन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार को जनता को संक्रमण से बचाने के पुलिस को कमान सोपानी पड़ी। अमूमन कोरोना काल से पहले पुलिस को लेकर लोगों के मन में एक अलग ही विचारधारा थी। लोग पुलिस को भृष्ट, अकडू और ना जाने किस-किस नाम से जानती थी। लेकिन कोरोना काल के बाद दिल्ली पुलिस को तो लोग दिल की पुलिस कहने लगे है। 
    आखिर अब क्यों कहते हैं लोग दिल्ली पुलिस को दिल की पुलिस, क्योंकि दिल्ली पुलिस अब वह काम कर रही है जो कभी भी उन्हें अपनी पुलिसिंग की ट्रेनिंग में नहीं पढ़ाया गया। जी हां ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, है दिल्ली के कमल मार्किट थाने में।
    दिल्ली का बदनाम इलाका कहा जाने वाला जीबी रोड जहां एक आम आदमी भी जाने से भी संकोच करता है, वहां कमला मार्केट थाने की पुलिस पिछले 2 मई से लगातार जीबी रोड पर लगभग 500 लोगों को निशुल्क भोजन एक संस्था के माध्यम से करवा रही है। धन्य है दिल्ली पुलिस यानी की दिल की पुलिस को।

Post a Comment

0 Comments