News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News एटीएम से पैसे निकालने के बाद बाहर आने से पहले किन बातों का ख्याल रखें?
Headline News
Loading...

Ads Area

एटीएम से पैसे निकालने के बाद बाहर आने से पहले किन बातों का ख्याल रखें?

   ATM से पैसे निकालने के बाद क्या करना चाहिए यह सभी को जानना जरूरी है। कुछ ऐसी बाते है जो हम आपको बताना चाहता है जो आपको ATM में जाने के बाद पैसे निकालने पर ध्यान में रखनी है, जो इस प्रकार है :-
  1. पैसे निकालने के बाद ATM मशीन चेक कर ले यानी के आपके कार्ड की प्रकिया पूरी हुई है या नही।
  2. पैसे निकालने के बाद ATM कार्ड याद से निकाल ले। कई बार कुछ लोग जलबाज़ी में अपने ATM कार्ड बैंक में ही भूलकर चले जाते है।
  3. ATM में मास्क, चश्मा, टोपी इयरफोन पहनकर ना जाए।
  4. यदि आप ATM से पैसे निकाल रहे है तो पहले पैसे निकालने वाली जगह चेक करें और साथ ही पासवर्ड एंटर होता है ठीक उसके ऊपर हाथ लगाकर चेक कर ले कि कोई गड़बड़ तो नही।
  5. पैसे निकालने के बाद पैसे ATM से बाहर निकलने से पहले पर्स में रखे क्योंकि अक्सर चोर लोग ATM के आसपास ही होते है और वे लोग ATM बूथ में जाने वाले इंसान पर नजर रखते है। इसीलिए ATM से पैसे निकालने के बाद पैसों के साथ ही अपने ATM CARD को भी अपने पर्स में रखें।

Post a Comment

0 Comments