Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips वकील, लॉयर, एडवोकेट और बेरिस्टर में क्या अन्तर है?
Headline News
Loading...

Ads Area

वकील, लॉयर, एडवोकेट और बेरिस्टर में क्या अन्तर है?

आइये हम जानते है वकील, लॉयर, एडवोकेट और बेरिस्टर में क्या अन्तर होता है:- 
लॉयर (Lawyer): लॉयर एक वर्गीय (generic) परिभाषा है। लॉयर उस व्यक्ति को बोलते हैं जो अभी कानून की पढाई (LLB) कर रहा है या कर चुका है। हालाँकि लॉयर को अदालत में केस लड़ने की अनुमति तब तक नहीं मिलती जब तक वह BCI (बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया) की परीक्षा को पास न कर ले और उसका सर्टिफिकेट उसको न मिल जाये। लॉयर से आप कानूनी मामलों में सुझाव व सहायता ले सकते हैं।
ऐडवोकेट (Advocate): ऐडवोकेट वो व्यक्ति होता है जिसकी कानून और BCI की परीक्षा पूरी हो चुकी होती है एवं BCI से सर्टिफिकेट भी मिल चुका होता है। ऐडवोकेट को कोर्ट में केस लड़ने की अनुमति होती है एवं वह अपने मुवक्किल(client) का पक्ष रखने का अधिकार रखता है। इसकी विस्तृत परिभाषा Advocate Act 1961 में दी गई हैं।
   ऐडवोकेट शब्द का प्रयोग इंग्लैंड और अन्य राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) देशों में किया जाता है। हर ऐडवोकेट लॉयर हो सकता है पर हर लॉयर ऐडवोकेट नहीं हो सकता।
   ऐडवोकेट और लॉयर के बीच में अंतर को को हम इस वेन डायग्राम से समझ सकते है:-
बैरिस्टर (Barrister): वह व्यक्ति जो अपनी कानून की पढाई और डिग्री इंग्लैंड से प्राप्त करता है उसको बैरिस्टर कहते हैं।
    गाँधी जी अपनी कानून की पढाई करने इंग्लैंड गए थे और वहाँ से बैरिस्टर बन कर अफ्रीका और फिर भारत लौटे थे।
पब्लिक प्रासीक्यूटर (Public Prosecutor): यह व्यक्ति अपनी कानून की पढाई और BCI से सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुका होता है और इसको राज्य सरकार से पीड़ित का पक्ष रखने का काम मिलता है।
ऐडवोकेट जनरल (Advocate General): वह व्यक्ति जिसके पास एडवोकेट होने की क्षमता होती है अगर राज्य सरकार की तरफ से राज्य सरकार का पक्ष रखता है तो उसे ऐडवोकेट जनरल कहा जाता है। यह पद भारत के संविधान द्वारा बनाया गया है और राज्य के राज्यपाल उस व्यक्ति को ही ऐडवोकेट जनरल बनाते हैं जो उच्च न्यायलय (High Court) में न्यायधीश बनने के योग्य हो।
अटॉर्नी जनरल (Attorney General): अगर एक व्यक्ति जो एडवोकेट बनने की क्षमता रखता है, केंद्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार का पक्ष रखने के लिए नियुक्त किया जाता है, तब उसको अटॉर्नी जनरल बोला जाता है। अटॉर्नी जनरल बनने की भी अलग शर्तें होती हैं।
     भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल है
सोलिसिटर जनरल (Solicitor General): वह व्यक्ति जो ऐडवोकेट बनने की क्षमता रखता हो और अटॉर्नी जनरल के अंतर्गत काम करता है उसको सोलिसिटर जनरल बोलते हैं। सोलिसिटर जनरल का काम अटॉर्नी जनरल को सलाह व सहायता प्रदान करना होता है।
भारत के वर्तमान सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता
वकील: इन सभी को आसान व आम बोल चाल की भाषा में वकील कह दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments