हम रोज़ चाय पीते है लेकिन हम में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते है कि चाय को हिंदी में क्या कहते हैं? वैसे आपको बता दे की चाय पेय की खोज भी चीनी है और चाय शब्द भी चीनी- चीन की ही देन है, जहा से आजकल विश्वभर में कोरोना के फैलने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है।
चाय शब्द चीनी भाषा के "चा " शब्द से लिया गया है
Where did the word “chai” come from? It most likely comes from the Persian چای chay, which originated from the Chinese word for tea 茶 chá. In English, this spiced tea is commonly referred to as masala chai or simply chai, even though the term refers to tea in general in the origin language.
चीनी और चाय का रिश्ता अटूट है। बिना चीनी के फिकी चाय चाय नहीं लगती। पता नहीं चीनी की बीमारी वाले ये बिना चीनी की चाय कैसे पीते होंगे?
देखा जाए तो चाय भारत का लगभग राष्ट्रीय पेय बन चुका है। चा, च्या, चाया, चहा, चाय, चाई, चायी ऐसे देशज-प्रांतीय भेद है उच्चरण मे लेकीन "चाय" शब्द ही इनका मुल है।
चाय को हिंदी में चाय के अलावा कोई दुसरा सार्थक नाम होगा यह बात असंभव सी लगती है इस कदर हिंदी भाषा ने यह शब्द अपना लिया हैं। चाय शब्द अब तो हिंदी ही हो गया है।
शुद्ध याने संस्कृत प्रचुर हिंदी के पुरस्कर्ता इसे 'शामल पेय' या 'कषाय पेय' नाम देंगे लेकीन इसमे घी जैसी शुद्धता की बू आती है और असल चाय का सारा मजा खत्म हो जाता है।
हिंदी में "दूध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी" कहते है। और संस्कृत मे "दुग्धशर्करामिश्रितोत्साहवर्धकस्फूर्तिदायकश्यामलपेय" कहते है तो कैसा लगा चाय का यह नाम उम्मीद है आप जानकारी को पसंद करेंगे।