वैसे तो वातावरण में ऑक्सीजन मौजूद है, लेकिन उसके साथ अन्य गैस भी मिश्रित है। अगर आप शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करना चाहते है, तो एक प्लास्टिक या कांच के बर्तन में पानी डालिए।
DC current (बैटरीचार्जर) इसमें से प्रवाहित कीजिए। अर्थात दोनो तारों (wires) को इस पानी में डूबा दीजिए। पानी बारिश का नही होना चाहिए। अब एक तार पर ज्यादा गैस निकलेगी (ऋणात्मक) और एक तार (धनात्मक) पर कम। जो गैस कम है, वो शुद्ध ऑक्सीजन है, और ज्यादा है वो शुद्ध हाइड्रोजन है।
सावधानी:–
1. बैटरी High Voltage की न हो।
2. हाइड्रोजन गैस बहुत ज्यादा ज्वलनशील (तेजी से जलने वाली) होती है। इसलिए हाइड्रोजन को वातावरण में मुक्त करते रहे।