उस रेलवे स्टेशन का क्या नाम है जो आधा गुजरात और आधा महाराष्ट्र में आता है?
देश में ऐसे दो रेलवे स्टेशन हैं जिनका आधा हिस्सा एक राज्य में पड़ता है तो बाकी हिस्सा दूसरे राज्य में. ऐसा ही एक स्टेशन है महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की सीमा पर पड़ने वाला स्टेशन नवापुर. देश का यह अनोखा रेलवे स्टेशन है जिसके आधे-आधे हिस्से पर दो राज्यों की सीमाएं मिलती हैं. दो राज्यों की सीमाओं को दिखाने के लिए इस स्टेशन के बीचो-बीच एक बेंच लगाई गई है जिस पर बाकायदा पेंट कर दोनों राज्यों की सीमाओं के बारे में बताया भी गया है. इसमें एक तरफ जहां गुजरात लिखा है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र लिखा हुआ है.
यही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमाओं पर भी इसी तरह का भवानी मंडी नामक एक और स्टेशन है, जो दोनों राज्यों को रेलवे के जरिए एक करता है.