इस मंदिर में आशिकी का भूत उतरवाने आते हैं लोग
Headline News
Loading...

Ads Area

इस मंदिर में आशिकी का भूत उतरवाने आते हैं लोग

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में लोग दूर दूर से अपनी आशिकी का भूत उतरवाने आते हैं। यह सुनने में जरूर थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है। जानकारों का कहना है कि लोग कई दूर-दूर से अपने ब्रेकअप, प्रेम संबंध और रोमांस जैसी समस्याओं से छुटकारा पाते हैं।
   आपको बता दे कि मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को एक विशेष पूजा होती है, जिसके बाद मंदिर के पुजारी उन युवाओं और उनके परिवारों को कुछ उपाय देते हैं जो 'प्यार में पागल' होते हैं। यह माना जाता है कि पुजारी द्वारा दिए गए उपायों से प्रेमियों के सिर से प्यार का भूत उतर जाता है।
    बताया जाता है कि मंदिर में माता-पिता अपने बच्‍चों के सिर से आशि‍की का भूत उतारने के लिए उन्हें यहाँ लेकर आते हैं। वैसे यहाँ अन्य प्रकार की परेशानियों से परेशान लोग भी यहां आकर माथा टेकते हैं और उनकी सभी समस्‍याएं दूर भी हो जाती हैं।

Post a Comment

0 Comments