अपने सुना होगा कि सन 1945 में जब जापान के दो शहरों पर परमाणु अटैक हुआ था। उस समय बम के फटने से इतने लोगे नहीं मरे थे। जितना उस बम से निकलने वाली जहरीली गैस से मेरे थे। वो गैस पूरे शहर में फैल गई थी। फिर क्या हुआ वहा आप जानते ही हो।
इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो कि अगर कोरोना वायरस हवा के जरिए फैलता तो इस धरती पर किस प्रकार हाहाकार मच जाता। हर घर में कई लोगों की मौत हो गई होती। शायद में इसका जबाव भी नहीं दे पाता।
अगर कोरोना वायरस हवा के जरिए फैलता तो क्या होता पूरी दुनिया के हर घर में ज्यादातर लोगो की मौत हो गई होती। लोग सांस लेने को तरसते। सभी घरों को चारों तरफ से बंद कर दिया गया जाता। लोगो को खाना नहीं मिल पाता। बाहर जाने के लिए लोगो को ऑक्सीजन गेस का प्रयोग करना होता। सरकार अपनी जनता को मरते हुए देखती। और ऐसी कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता जिसे सुनकर सबकी रूह काप जाती, वहीं पुराना वाला माहौल हो जाता। शायद उससे भी बुरा एक को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते। तो घर लौटते ही दस मरे हुए मिलते, शायद इससे भी ज्यादा।