मोबाइल पर सेटिंग में Sync का ऑप्शन लिखा रहता है यह क्या है और किस काम आता है?
एंड्राइड फोन तो आप उपयोग करते ही हैं और जिसमें आप जीमेल आईडी उपयोग तो जरूर करते ही होंगे, जब आप अपने कॉन्टैक्ट मोबाइल में सेव करते हैं, तब वह कांटेक्टस आपके फोन में तो रहते ही हैं, साथ ही गूगल के सर्वर पर भी रहते हैं।
जब आप कोई नया एंड्रॉयड फोन खरीदते हैं तब वहीं ईमेल आईडी और पासवर्ड डालते हैं तो कुछ देर बाद आपके कांटेक्ट से अपने आप ही उसने फोन में आ जाते हैं यह सब सिंक्रोनाइजेशन के प्रोसेस से ही होता है।
गूगल के ऑनलाइन सर्वर पर कांटेक्ट से रहने के कारण जब कभी आपका फोन टूट जाए या खो जाए तब आप के द्वारा अपना वही ईमेल आईडी और पासवर्ड लगाने पर सिंक्रोनाइजेशन प्रोसेस के कारण आपके सारे कांटेक्ट वापस आ जाते हैं।
इस प्रोसेस के द्वारा आप सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट्स को ही सिंक्रोनाइज नहीं कर सकते बल्कि अपने किसी भी डाटा को सिंक्रोनाइजेशन किया जा सकता है।
गूगल ड्राइव या वनड्राइव में आप अपने फोटोस और वीडियोस को सिंक्रोनाइज भी कर सकते हैं ताकि बाद में इसे प्राप्त कर सकें।