Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips वैज्ञानिकों ने 1000 साल पुरानी बुद्ध प्रतिमा को सीटी स्कैन क्यों किया और इसमें क्या पाया गया?
Headline News
Loading...

Ads Area

वैज्ञानिकों ने 1000 साल पुरानी बुद्ध प्रतिमा को सीटी स्कैन क्यों किया और इसमें क्या पाया गया?

    वैज्ञानिकों ने चीन की एक बुद्ध प्रतिमा को सीटी स्कैन किया है प्रतिमा के सीटी स्कैन करने पर पता चला कि उसके अंदर ममी हैं यह प्रतिमा 1100 साल पुरानी है इस पर नीदरलैंड्स के ड्रेट्स म्यूजियम का मालिकाना हक है फ़िलहाल इसे बुडापेस्ट में रखा गया है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि इस ममी के अंदरूनी अंगों को निकाल दिया गया है और उसकी जगह पर कागज ठूंसे गए हैं जिस पर प्रचीन चीनी अक्षरों में कुछ लिखा हुआ है. यह मूर्ति पिछले साल से नीदरलैंड के ड्रेंट संग्राहलय में एक प्रदर्शनी में रखी गई है जिसका थीम है, ‘ममी: लाईफ बियॉन्ड डेथ। यह पहली बार था जब इस मूर्ति को चीन के बाहर लाया गया. बताया जाता है कि यह सेल्फ ममीफिकेशन या खुद को ममी में तब्दील कर देने का मामला है।
    खुद को ममी बनाने की प्रक्रिया में चीनी बौद्ध भिक्षु पहले 1000 दिन तक केवल पानी और कुछ बीज पर जीवित रहते हैं फिर कुछ जड़, पेड़ों की छाल खाकर अगले हजार दिन गुजारते हैं। इस दौरान वे विशेष प्रकार की चीनी जहरीली शराब पीते हैं। अंत में उन्हें एक पत्थर के मकबरे में समाधि की अवस्था में चुनवा दिया जाता है. इस दौरान वे छोटे से छेद के माध्यम से सांस लेते हैं और रोजाना एक घंटी बजाते हैं ताकि सबको यह पता चलता रहे कि अभी वे जीवित हैं। एक बार जब घंटी बजनी बंद हो जाती है तो उन्हें इसी अवस्था में अगले 1000 दिन रखा जाता है। 
    प्रतिमा के अंदर की ममी लिउ क्वान की हैं जो चायनीज मेडिटेशन स्कूल के सदस्य थे। शुरुआत जांच के बाद गहन अध्ययन के लिए प्रतिमा को मिएंडर मेडिकल सेंटर ले जाया गया था।
    वहां फिर से कई बार सीटी स्कैन किया गया जिसमें खुलासा हुआ कि अंदर ममी हैं, जिसके सारे अंग गायब हैं शरीर में कई अनजान चीजे भी मिली है। उसका अधिकांश हिस्सा कागज के टुकड़े से भरा हैं, कागजों पर चीनी भाषा लिखी हैं।

Post a Comment

0 Comments