News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News जब आप LIC की पॉलिसी करवाते है तब LIC एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?
Headline News
Loading...

Ads Area

जब आप LIC की पॉलिसी करवाते है तब LIC एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?

 
  LIC एजेंट को मिलने वाला कमीशन और कमाई कुछ इस प्रकार है:- LIC के अनुसार सिंगल या एकमुश्त प्रीमियम पर बीमा कम्पनी प्रीमियम का 2% कमीशन देती है, और रेगुलर प्रीमियम में ग्राहक के एक साल के प्रीमियम जितना (लगभग) कमीशन के रूप में (टुकड़े-टुकड़े में) LIC एजेंट को पॉलिसी अवधि के दौरान मिलता है।
   उदाहरण के लिये कोई ग्राहक 21 साल के लिये दस हजार रुपये सालाना प्रीमियम की पॉलिसी लेता है और यथासमय प्रीमियम जमा करता है तो LIC एजेंट को भी (एक साल के प्रीमियम जीतना लगभग) कुल दस हजार रुपये टुकड़े-टुकड़े में 21 साल के दौरान मिलेगा।  
    लेकिन ग्राहक प्रीमियम जमा करेगा तो ही मिलेगा। पहली साल में कमीशन ज्यादा होता है, लेकिन प्लान और अवधि के अनुसार कम-ज्यादा भी होता है। जो सालाना प्रीमियम का 10% से 25% के लगभग होता है। और बाद के सालों में बहुत कम होता है जो सालाना प्रीमियम का 2% से 5% के लगभग होता है।
   एजेंट द्वारा टार्गेट पूरे करने पर या क्लब मेम्बर बनने के बाद कुछ फायदे ओर भी मिलते है, लेकिन उसके लिये निर्धारित मात्रा की बीमा पॉलिसीयो का चालू रहना जरूरी है। प्रीमियम जमा किया होना जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments