महलों से लेकर सुदूर झोपड़ियों तक प्रत्येक क्षत्रिय की सेवा करेंगी मेरी कार्यकारीणी - मेंतवाला
Headline News
Loading...

Ads Area

महलों से लेकर सुदूर झोपड़ियों तक प्रत्येक क्षत्रिय की सेवा करेंगी मेरी कार्यकारीणी - मेंतवाला

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष का नाथद्वारा में भव्य स्वागत 

Mewar Kshatriya Mahasabha
   नाथद्वारा/उदयपुर/राजस्थान।। केंद्रीय महामंत्री मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भवानी प्रताप सिंह जी ताणा ने जानकारी देते हुए बताया की मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष ठाकुर अशोक सिंह जी मेंतवाला, उपाध्यक्ष ठाकुर नारायण सिंह जु बड़ोली केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह जी ताणा, सांस्कृतिक मंत्री श्री लादू सिंह जी, संगठन मंत्री ठाकुर भीम सिंह जी कल्लाखेड़ी का आज नाथद्वारा पहुंचने पर कोठारिया राजपरीवार के रावत जी साहब महेश प्रताप सिंह जी कोठारिया राजसमंद जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जी ताल व सम्पूर्ण कार्यकारणी तथा राजसमंद भाजपा जिलाधक्षय श्री मान सिंह जी बारहट द्वारा नाथद्वारा प्रताप क्षत्रिय भवन में स्वागत किया। इससे पूर्व भवन स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई।
Mewar Kshatriya Mahasabha

क्षत्रिय समाज को जोड़ने का रहेगा उद्देश्य 

    बाद में आयोजित सभा को संबोधित करते हुवे अध्यक्ष श्री अशोक सिंह मेंतवाला ने कहा कि में समाज को जोड़ने आया हु। महलों से लेकर सुदूर झोपड़ियों तक बिराजमान प्रत्येक क्षत्रिय की सेवा के भाव से में और मेरी कार्यकारीणी कार्य करेगी।
    सभा को रावत जी साहब महेश प्रताप सिंह जी, उपाध्यक्ष नारायण सिंह जी बाड़ोली, महामंत्री भवानी प्रताप सिंह जी ताणा, भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह जी बारहठ, क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जी ताल आदि ने संबोधित किया।

हल्दीघाटी शौर्य दिवस के अवसर पर अर्पित की गई पुष्पांजलि 

Mewar Kshatriya Mahasabha
    इसके बाद सभी ने आज हल्दीघाटी शौर्य दिवस के अवसर पर रक्त तलाई जाकर रामशाह तवर, झाला मन्ना, हकीम खां सुर व हल्दीघाटी स्थित चेतक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की व महाराणा प्रताप म्यूसियम में संचालक श्री मोहन जी श्रीमाली द्वारा पाग पहनाकर स्वागत किया गया। 




(भूपेंद्र सिंह राठौड़) 

Post a Comment

0 Comments