News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News चतुर्मुखी शिवलिंग का हर पहर बदल जाता है रंग
Headline News
Loading...

Ads Area

चतुर्मुखी शिवलिंग का हर पहर बदल जाता है रंग

     वैशाली/बिहार।। हमारे देश में अद्भुत आश्चर्यजनक शिवलिंग तो बिहार में है। जी हां देश का सबसे अनोखा श्रीयंत्र आकार का अष्टकोणीय मंदिर बिहार में है, जहाँ चतुर्मुखी शिवलिंग का हर पहर बदल जाता है रंग। वैसे तो बिहार में कई धर्मों का जन्म हुआ है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि यहाँ ही देश का सबसे पुराना जीवित मंदिर है। जहाँ पिछले 1913 (तात्कालिक प्रमाण के अनुसार, यह और पुराना हो सकता है) सालों से बिना किसी रूकावट के प्रतिदिन पूजा और प्रसाद की परंपरा यहाँ जारी रही है। इसलिए इसे सबसे पुराना जीवित मंदिर भी कहा जाता है, जहाँ कभी पूजा बंद नहीं हुई है। 
यह खूबिया है इस अनोखे चमत्कारी इस मंदिर में 
- सूर्य की स्थित बदलने के साथ शिवलिंग का भी रंग बदल जाता है। 
- इस मंदिर का उल्लेख कनिंघ्म ने भी अपनी पुस्तक में किया है। 
- पहाड़ी पर बिखरे हुए पत्थर एवं स्तम्भ पर श्रीयंत्र सरीखे कई सिद्ध यंत्र एवं मंत्र उत्कीर्ण हैं। 
- मंदिर की प्राचीनता का आभास यहां मिले ‘महाराजा दुत्‍तगामनी’ की मुद्रा से भी होता है, जो बौद्ध साहित्‍य के अनुसार ‘अनुराधापुर वंश’ का था और ईसा पूर्व 101-77 में श्रीलंका का शासक रहा था। यानी यह 1913 सालों से भी पुराना हो सकता है। 
- इस मंदिर का निर्माण जिस सिद्धांत पर हुआ है, उस सिद्धांत का जिक्र अथर्ववेद में मिलता है। 

Post a Comment

0 Comments