Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips हर वार्ड में होगी टीम केजरीवाल, जनहित के मुद्दों को उठाएगी पार्टी
Headline News
Loading...

Ads Area

हर वार्ड में होगी टीम केजरीवाल, जनहित के मुद्दों को उठाएगी पार्टी

आम आदमी पार्टी वार्ड प्रभारियों की हुई घोषणा  
Aam Aadmi Party Udaipur
  उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर शहर आम आदमी पार्टी के कॉर्डिनेटर ओम प्रकाश श्रीमाली ने उदयपुर शहर के वार्ड प्रभारियों की घोषणा की। जानकारी अनुसार आम आदमी पार्टी की उदयपुर शहर विधानसभा की मीटिंग रंग भवन में आयोजित हुई। श्रीमाली ने बताया की बैठक में अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भरत कुमावत ने की तथा अथिति इन्द्र कुमार प्रजापत रहे। 
Aam Aadmi Party Udaipur
जन हित के मुद्दों को पार्टी द्वारा उठाया जाएगा 
  अपनी चुनावी रणनीति साँझा करते हुए श्रीमाली ने बताया की आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के जन संपर्क अभियान के तहत उदयपुर शहर में हर वार्ड में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी ओर जन हित के मुद्दों को पार्टी द्वारा उठाया जाएगा। नगर निगम की गलतियों से आम जनता हो रही परेशानियों को लेकर अब हर वार्ड में आंदोलन की शुरुआत करेगी। 
Aam Aadmi Party Udaipur
70 वार्डो में कार्यकारणी का किया जाएगा गठन 
 तनवीर सिंह जी कृष्णावत ने बताया की उदयपुर शहर में आगामी समय में पार्टी सभी वार्डो के प्रभारियों की घोषणा भी करेगी। बताते चले की आम आदमी पार्टी उदयपुर के सभी 70 वार्डो में कार्यकारणी का गठन कर आगामी निगम चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी। 
Aam Aadmi Party Udaipur
  वही आम आदमी पार्टी के उदयपुर शहर के कॉर्डिनेटर ओम प्रकाश श्रीमाली ने संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत की अनुशंसा से 14 वार्ड प्रभारियों की घोषणा की। मीटिंग में एडवोकेट सुरेश त्रिपाठी दिनेश वैष्णव सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभा का संचालन आप नेता प्रवीण व्यास ने किया। 
Aam Aadmi Party Udaipur
वार्ड प्रभारियों की सूची निम्न है:-
वार्ड-1 विकास बागोरा
वार्ड-8 मुबारिक हुसैन
वार्ड-10 रमेश चन्द्र
वार्ड-21 वासु चतुर्वेदी
वार्ड-24 मुकिन खान
वार्ड-34 राकेश बंसल
वार्ड-39 रिपु दमन सिंह
वार्ड-45 प्रेम नाथ
वार्ड-46 इंजिनियर पीयूष जोशी
वार्ड-54 राजेश लखारा
वार्ड-55 नफीस अहमद
वार्ड-58 भूपेंद्र तातेड़
वार्ड-67 पुनीत पहावा
वार्ड-69 आनंद माथुर 
Tags

Post a Comment

0 Comments