Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips भारत की सबसे अनोखी जगह, जहां कूदने पर हिलती है धरती!
Headline News
Loading...

Ads Area

भारत की सबसे अनोखी जगह, जहां कूदने पर हिलती है धरती!

Mainpat Chattisgarh
   छत्तीसगढ़ में एक जगह है जिसका नाम है मैनपाट. इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है. मैनपाट में एक ऐसी जमीन है जिसके ऊपर उछलने पर वह स्पंज की तरह व्यवहार करती है. कूदने पर दबती है और फिर वापस अपने पुराने स्वरुप में आ जाती है. इस जगह पर बाकायदा छत्तीसगढ़ शासन का एक सूचना बोर्ड भी लगा हुआ है जिस पर लिखा है, “एक अजूबा, यहाँ धरती हिलती है. आप भी कूदकर धरती को हिलाएं और आनंद उठायें.”
Mainpat Chattisgarh
   मैनपाट की इस जमीन का ऐसा व्यवहार क्यों है इसके बारे में स्थानीय लोगों और वैज्ञानिकों के अलग अलग मत हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार कभी यहां जलस्त्रोत रहा होगा जो समय के साथ ऊपर से सूख गया और अंदर जमीन दलदली रह गई. वहीं वैज्ञानिक मानते हैं कि इस जमीन के नीचे पृथ्वी के आन्तरिक दवाब और पोर स्पेस (खाली स्थान) में पानी भरा हुआ है जिससे यह जगह दलदली और स्पंजी लगती है.
Mainpat Chattisgarh
    वजह जो भी हो, पर सैलानियों के लिए यह किसी अजूबे से कम नहीं. लोग यहाँ खूब उछल उछल कर जमीन को हिलाने का आनंद उठाते हैं. मैनपाट एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहाँ खूबसूरत वादियाँ और झरने हैं तथा मौसम ठंडा रहता है. यह अंबिकापुर से करीब 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहाँ तिब्बती शरणार्थी भी रहते हैं. 1959 में तिब्बत पर चीन के कब्जे के बाद भारत की जिन जगहों पर इन शरणार्थियों को बसाया गया था, उनमें से मैनपाट भी एक है.
Tags

Post a Comment

0 Comments