Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips बाहरवीं कक्षा टॉप करने पर मुस्लिम बेटी को क्यों हुआ जान का ख़तरा?
Headline News
Loading...

Ads Area

बाहरवीं कक्षा टॉप करने पर मुस्लिम बेटी को क्यों हुआ जान का ख़तरा?

Arusa Parvez
अरूसा परवेज़ कौन हैं तथा किस कारण से वे खबरों में बनी हुई हैं?
  एक लड़की अपने माँ-बाप के सपनों को सच करने के लिए दिन-रात मेहनत कर के बाहरवीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाकर बाहरवीं बोर्ड की परीक्षा को टॉप करती है, लेकिन इसमें भी कुछ जिहादी कट्टरपंथियों को परेशानी है। जी हां इस बार मामला कुछ नया है, जानकारी अनुसार अरूसा परवेज़ नाम की एक मुस्लिम बेटी ने हाल ही में कश्मीर की 12वी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया हैं। लेकिन उनकी प्रशंसा करने की जगह कई मुसलमान उन्हें सिर्फ इसलिए गालियां दे रहे हैं, क्योंकि वे हिजाब और बुर्का पहने नहीँ रहतीं है। 
Arusa Parvez
मानसिक रूप से किया जा रहा हैं प्रताड़ित 
   यही नहीं जानकारों का कहना है की मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा अब उन्हें इसी वजह से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं, वह भी सिर्फ बुर्का या हिजाब न पहनने के कारण।
Arusa Parvez
ड़र में जी रहा है परिवार 
  अरूसा ने बताया कि इस प्रताड़ना के कारण उनके माता-पिता को गहरा मानसिक आघात पहुंचा हैं और वे और उनका परिवार कट्टरपंथियों के कारण ड़र में जी रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments