Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने इंद्र मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए कई मांगो के साथ राज्यपाल के नाम सोपा ज्ञापन
Headline News
Loading...

Ads Area

भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने इंद्र मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए कई मांगो के साथ राज्यपाल के नाम सोपा ज्ञापन

 Bhartiya Vidhyarth Morcha Banswara
  बांसवाड़ा/राजस्थान।। राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की जातिगत भेदभाव के चलते अध्यापक की पिटाई से हुई मौत मामला थमता नज़र नहीं आ रहा है। घटनाक्रम ने जहा जालोर से लेकर बांसवाड़ा तक लोगो को हिला कर रख दिया है वही इस घटना की हर कोई आलोचना भी कर रहा है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने भी बांसवाड़ा में इस घटना को लेकर विरोध दर्ज करवाया है।  
Bhartiya Vidhyarth Morcha Banswara
  मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश भूरिया के आह्वान पर दिवंगत दलित छात्र इंद्र मेघवाल के साथ घृणित जातिवादी मानसिकता से स्कूल के संस्थापक छैलसिंह द्वारा अपने लिए अलग रखें मिट्टी के मटके से पानी पीने पर बेरहमी से मारपीट की गई जिससे अनुसूचित जाति के छात्र इन्द्र मेघवाल की कुछ दिनों बाद मौत हो गई। दर्दनाक घटना ने दलित जातिवाद और सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध की ज्वाला भर दी। 
Narayan Singad
  इसी घटना के विरोध में अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने रणनीति बना कर जिला कलेक्टर बांसवाड़ा एवं उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को राज्यपाल के नाम आरोपी के विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया गया। वही मौके पर आक्रोशित लोगों ने घटना के विरडोह में नारेबाजी भी की।
Bhartiya Vidhyarth Morcha Banswara
ज्ञापन में रखी गई है कई मांगे  
 जानकारी अनुसार दिए गए ज्ञापन में निम्नलिखित संगठनो द्वारा मांगे रखी गई की हत्यारे स्कूल संस्थापक छेलसिंह को सरकार द्वारा ऑफिसर स्कीम में लेकर त्वरित कार्यवाही शुरू कर फांसी की सजा दिलवाई जाए। साथ ही मृतक के परिवार को उदयपुर के कन्हैयालाल हिन्दू की तरह ही एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और मृतक के परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नोकरी देने की भी ज्ञापन में मांग की गई है। साथ घटना के लिए जिम्मेदार निजी स्कूल की मान्यता भी तुरंत प्रभाव से रद्द किये जाने की मांग की गई है। 
Narayan Singad
सामाजिक एकता कायम करने के लिए कई संगठनों के पदाधिकारी भी हुए सम्मिलित 
  संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन में यह भी मांग की गई है की अनुसूचित जाति, जनजाति पर होने वाले अत्याचार भेदभाव, छुआछूत को आतंकवादी घटना मानते हुए इस सम्बंध में कानून बनाया जाय, जिससे जातीय अत्याचार पर विराम लग सके। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने एवम सामाजिक एकता कायम करने हेतु कई संगठनों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए जिनमे भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ता उपस्थित आदि मौके पर मौजूद रहे।
Bhartiya Vidhyarth Morcha Banswara
  वही इस अवसर पर राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नारायण सिंगाड, अशोक विजय, सुरेश भूरिया, राहुल भूरिया, नारायण, कालू, विजय, मंगल सिंह सिंगाड, जगदीश, विनोद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments