Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips क्या पाकिस्तान में मार्च करने वाला मौलाना अजित डोवाल का चेला है?
Headline News
Loading...

Ads Area

क्या पाकिस्तान में मार्च करने वाला मौलाना अजित डोवाल का चेला है?

Fazlurrhaman pakistan
पाकिस्तान की मीडिया तो यही कह रही है
   पाकिस्तान की राजनीति में अपने मार्च से भूचाल मचाने वाले मौलाना की भारतीय अधिकारी अजीत डोवाल के साथ एक तस्वीर दिखाकर पाकिस्तानी मीडिया इस पर पानी पी पीकर बहस कर रही है। नाना प्रकार के षड्यंत्र कारी सिद्धांत प्रस्तुत किये जा रहे हैं। जितने मुँह, उतनी बातें। सोशल मीडिया पर अनेकों वीडियो भी सामने आ चुके है। 
  ये तस्वीर सामने क्या आई, पाकिस्तान के अति बुद्धिमान लोगों में मौलाना को लेकर जिहाद की भावना उमड़ पड़ी। लोग खोजने लगे कि मौलाना किधर गया, उसे पकड़ो। जो खोजने नहीं गये, वे ट्वीटर पर ही मौलाना का बुरका उधेड़ने के चक्कर में पड़ गए। कुछ ऐसे 
Fazlurrhaman
Fazlurrhaman pakistan
Fazlurrhaman pakistan
Fazlurrhaman pakistan

Fazlurrhaman pakistan
   बताने की आवश्यकता नहीं कि इस तस्वीर के आने से चारों ओर से फँसे हुए इमरान खान नियाजी को बहुत ही आनंद आया और सेना भी मुस्करा पड़ी। यह अलग बात है कि वहां पर सेना के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता। हो सकता है तस्वीर सेना ने ही कहीं से उपलब्ध कराई हो।
  बताया ये जा रहा है कि ये कोई पुरानी तस्वीर है जिसमें दोनों लोगों की मुलाकात किसी सेमिनार में हुई होगी। जो भी हो, अच्छा ही है। यदि इसमें सच्चाई है कि मार्च करने वाला मौलाना डोवाल जी का चेला है तो ये तो फिर पाकिस्तानियों को अगले कई सालों तक जगा कर रखेगी, क्योंकि अब बेचारे डर के मारे सो नहीं पाएँगे।  

Post a Comment

0 Comments