उदयपुर/राजस्थान।। सेंट्रल एरिया स्थित आवरी माता मंदिर में नगर निगम उदयपुर द्वारा कराए जा रहे शौचालय निर्माण के विरोध में क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंपकर शौचालय निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग की। बताते चले की उदयपुर के नगर निगम में हिन्दू धर्म और हिन्दुओं के लिए ठेकेदारी करने वाली जुमलेबाज भाजपा का ही फ़िलहाल बोर्ड है।
क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में कराए जा रहे शौचालय कि ना तो आवश्यकता है ना ही कोई औचित्य फिर भी निगम अपनी हठधर्मिता एवं राजनीतिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस शौचालय का निर्माण करवा रहा है।
शौचालय निर्माण में तकनीकी पहलुओं की पूरी तरह अवहेलना की गई है। शौचालय की आवश्यक निकासी की व्यवस्था भी नहीं की गई है जिस दिशा में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है वहां पर नाली, गटर की व्यवस्था तक नहीं है। क्षेत्रवासियों ने बिना किसी तकनीकी परामर्श एवं आवश्यकता के लिए किए जा रहे शौचालय निर्माण कार्य को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में गजेंद्र सुवालका, शक्ति सिंह इंदा, एडवोकेट सुरेश द्विवेदी, मुकेश चौहान, विकास अजमेरा सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद थे।