पत्रकार अमन चोपड़ा का मामला क्या है ?
पत्रकार अमन चोपड़ा एक कानूनी प्रक्रिया में फंस गए हैं। आइये जानते है क्या है पूरा मामला, कुछ दिनों पहले राजस्थान के अलवर में "गौरव पथ" योजना के तहत अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इसी दौरान 300 साल पुराना शिव मंदिर भी हटा दिया गया।
जी न्यूज के एंकर अमन चोपड़ा ने टीवी पर कहा कि राजस्थान सरकार जहांगीरपुरी का बदला ले रही है। शिव मंदिर हटाने से पहले जहांगीरपुरी में भी अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चला था। अमन चोपड़ा ने शायद अशोक गहलोत को औरंगजेब भी कह दिया था।
इस न्यूज़ के बाद अमन चोपड़ा पर निम्न मुकदमे राजस्थान सरकार ने दर्ज करवाए हैं—
124 ए- राजद्रोह
295 ए — धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना
153 ए- दो भिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करना
आईटी एक्ट 67
बतादे कि अमन चोपड़ा पर डूंगरपुर, अलवर और बूंदी में मामला दर्ज किया गया है। वही राजस्थान पुलिस जब इस पत्रकार को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी लेकिन वहां ताला लटका मिला। राजस्थान पुलिस का आरोप है कि नोएडा पुलिस उसका सहयोग नहीं कर रही है। लेकिन चोपड़ा की गिरफ्तारी का प्रयास जारी रहेगा। ऐसे ही आज कल देश में एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य की पुलिस से भीड़ रही है।