कालेज चुनाव बाद कुशलगढ मे बीटीपी मजबूती की दिशा मे
चौंसठ जोगणिया मंदिर पर बैठक रखकर चुनावी रणनिति का किया श्री गणेश
पाटन और सरोना कार्यकारिणी का गठन किया
पंचायत स्तर तक करेंगे कार्यकारिणी गठन-विजय मईडा
बांसवाड़ाराजस्थान।। बांसवाडा जिले की अंतिम विधानसभा कुशलगढ मे कालेज चुनाव के बाद से राजनितिक माहौल बदलने के कयास जारी है। इसी बीच सज्जनगढ और कुशलगढ मे भील प्रदेश विद्धार्थी मोर्चा के पैनल जितने के बाद भारतीय ट्रायबल पार्टी कुशलगढ मे और सक्रिय हो चुकी है। जहा संगठन और पार्टी को आगे बढाने पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरातल स्तर तक लगे हुए है।
वही आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी कुशलगढ मे बीटीपी ने चुनावी रणनिति का आगाज शुरू कर दिया है, जिसको लेकर शनिवार को खेडा धरती की सरोना पंचायत स्थित प्राचीन शक्तिपीठ चौंसठ जोगणिया माताजी पर छोटी सरवा मंडल अध्यक्ष जगदीश डिंडोर की अध्यक्षता और बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा के मुख्य आतिथ्य मे आहुत की गयी।
बैठक में राष्ट्रीय सदस्य विजय ने कहा कि कालेज चुनाव जितने के बाद युवाओ का जोश दूगूना है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव मे बीटीपी अपना प्रभुत्व कायम करेगी पंचायत स्तर तक पार्टी पंचायत कार्यकारिणी का गठन करेगी।आगामी विधानसभा चुनाव मे अभी से कमर कसने तैयार होने का आहवान भी किया बैठक को बीटीटीएस जिलाध्यक्ष नारायण निनामा,नारायण सिंगाड मोहकमपुरा, तेरचंड अड वरसाला, महेश बारिया छोटी सरवा ने अपने विचार रखे।
सरोना और पाटन बीटीपी कार्यकारिणी का विस्तार करते हूए पाटन पंचायत प्रभारी भैरू मकवाना, सरोना प्रभारी मोहन चारेल, संतोष निनामा, पूंजीलाल मकवाना, राजु मुणिया, बूथ प्रभारी लक्ष्मण, दशरथ, राकेश मुणिया को बनाया गया बैठक मे बीटीपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांति, भानू गरवाल, शानु, कालुसिंह चारेल, राकेश भाभोर, प्रमेश मुणिया सहित बीटीपी से जुडे सैंकडो युवा मौजूद रहे।
शक्ति पीठ 64 जोगनिया पर डीटीपी ने की बैठक आहुत
कॉलेज छात्रसंघ चुनावों में मिली बमपर जीत के बाद बीटीपी और डीटीपी पार्टी के हौसले जनजातीय क्षेत्र की राजनीती में बुलंदियों पर है।
आगामी विधानसभा चुनावों में भी अपनी इसी जीत के को बनाए रखने के लिए और जनजातीय क्षेत्र में अपनी इसी पकड़ को मजबूत करने के लिए शक्ति पीठ 64 जोगनिया पर डीटीपी ने एक बैठक आहुत कर कार्यकारिणी का गठन किया।
बता दे कि राजस्थान में फ़िलहाल विधानसभा चुनाव दुर है, पर हर राजनीतिक पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसती हुई नज़र आ रही है। वही सभी राजनीतिक पार्टीया अपने-अपने पक्ष में माहोल बनानें में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड रही हैं। चाहे हेराल्ड केस के आरोपित कांग्रेस के राहुल गांधी यात्रा निकाले, चाहे सेटिंग से आरसीए का अध्यक्ष बने वैभव गहलोत के पिता अशोक गहलोत के क्षेत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमीत शाह गरजे।
वहीं राजस्थान के जनजाती बाहुल्य क्षेत्र के उदयपुर संभाग में उभर कर महाविद्यालयों में जित का डंका बजाने वाली भारतीय ट्रायबल पार्टी भी गदगद दिखाई दे रही है। भारतीय ट्रायबल पार्टी बीटीपी अब राजनीती में तेजी से अपने पेर ज़माने में जुट गई है।
अपनी इसी मुहीम में शनिवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के छोटी सरवा मंडल में शक्ति पीठ 64 जोगनिया मंदिर पर भारतीय ट्रायबल पार्टी बीटीपी की एक बैठक मंडल अध्यक्ष जगदीश डिडोड ने की तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा, बीटीटीएस जिला अध्यक्ष नारायण निनामा रहें। सभी ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किए तथा विधानसभा चुनाव में अभी से जुट जानें का आव्हान किया।
जानकारी अनुसार इस बैठक में सरोना पाटन इकाई का गठन किया गया, जिसमें पाटन पंचायत प्रभारी भेरु मकवाना, बुथ प्रभारी अनील राणा, दोलू नीनामा, कमलेश, संतोष, पुंजिलाल, सुनील तथा बदिया भाई को कार्यकारिणी में लिया गया।
वहीं सरोना पंचायत में प्रभारी मोहन चारेल, लक्ष्मण, दशरथ, जगदिश, धुलिया सहित अन्य कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में जगह दी गई। इस अवसर पर नारायण सिंगाड, महेश बारीया, नारायण नीनामा, शानु भाई, तेरचंद अड़, कालुसिंह, प्रेम सहित सभी लोग बैठक में मोजुद रहे।