उदयपुर//राजस्थान।। श्रमिक नेता लालुलाल मीणा (महामंत्री) जावर माईन्स मजदूर संघ (इन्टक) पर जान लेवा हमला करने वाले आरोपियों एवं षडयंत्र कर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु आज हिन्दुस्तान जिंक वर्कस फेडरेशन एवं, राजस्थान ग्रामीण एवं कृषि मजदूर संघ इंटक के पदाधिकारियों एवं हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाईयों के संयुक्त तत्वादान में आज जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अविलम्ब उच्च स्तरीय जांच करा कर मुख्य षडयंत्रकारियों एवं इस कार्य में शस्त्र उपलब्ध कराने वालों का पता लगाकर जल्दी से जल्दी सख्त कार्यवाई की तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो उसके लिए ठोस कदम उठायें जाने कि मांग की है।
श्रमिक संघ के नेताओं एवं मजदूरों ने मजदूर एकता जिंदाबाद, बी.चौधरी जिंदाबाद, भेरूलाल मीणा जिंदाबाद, इंटक जिंदाबाद के नारों से आकाश को गुंजायमान किया।
इस अवसर पर महामंत्री (दरीबा खान मजदूर संघ) कल्याण सिंह शक्तावत, संयुक्त महामंत्री, धनश्याम सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष मांगीलाल अहीर, महामंत्री जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ, प्रकाश श्रीमाली, एम के लोढा, एम के सोनी, सतीश व्यास, गोतमलाल मीणा, एम. रफीक पठान, नंगाराम मीणा, सुब्रतोदास, सी.टी. प्रेमनाथ, नारायण लाल शर्मा, सुरेश श्रीमाली, पंकज कुमार शर्मा, आदि कई इंटक कार्यकर्ता मजदूर एवं नेता उपस्थित थे।