दानिश कनेरिया, यही नाम है जो पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाला दूसरा हिंदू खिलाड़ी है। उन्होंने अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (261) लिए थे। लेकिन यह हिंदू खिलाड़ी फिलहाल अपनी परिस्थितियों से मजबूर है।
इन्हें एक्सेस की ओर से खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आजीवन प्रतिबंध कर दिया गया। हालांकि उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई भी लड़ी लेकिन वह हार गए।
दानिश कनेरिया का कहना है कि पाकिस्तानी होने के कारण आईपीएल में भी नहीं खेल सकते। इसी वजह से उन्हें अपनी आजीविका चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ये पाकिस्तान में हिंदू होने से ज्यादा स्पॉर्ट फिक्सिंग के आरोपी होने की सजा भुगत रहे हैं।