मुसलमानों द्वारा ईरान में हिजाब का उग्र विरोध और भारत में समर्थन की वजह क्या है?
अभी तक 100 से ज्यादा नागरिक जिसमे महिला और पुरुष दोनों शामिल है, ईरानी सरकार ने मार दिए वो सिर्फ हिजाब के नाम पर। वैसे भी ईरान में हिजाब के नाम पर अमानवीय हत्या आम जनता की होती ही रहते। ईरान एक ऐसा देश है जहा परिवार के लोग भी हिजाब के नाम पर ये हिंसा करते रहते है।
लेकिन जब किसी देश की सरकार ही हिजाब के नाम पर लोगो को हत्या करने लगे तो ये तो उस सरकार का नरभक्षी हो जाना कहा जाता है।
पहले हिजाब के नाम पर इस महिला को हिरासत में लिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई तब से ईरानी औरते घटना के विरोध प्रदर्शन के लिए सड़को पर आ गई थी।
वही अब ईरानी महिलाए अपने बाल काट कर बुर्का निकालकर लड़ रही सरकार से लड़ रही है जो ईरानी सरकार की स्त्री विरोधी सोच को दर्शाता है।
आम ईरानी समाज हिजाब के नाम पर कैसी हिंसा करते है यह आप इस पोस्ट में देख सकते है।
निचे दिए गए फोटो में ये औरत फोटो में दिख रहे इस शख्श की बीबी थी और इस आदमी ने सिर्फ हिज़ाब के कारण अपनी ही पत्नी का गला काट कर उसका सिर अपने हाथ में ले रखा है।
अभी तक ईरानी सरकार और वहा के कट्टरपंथियों ने हिज़ाब नाम पर अपने देश के सैकड़ों नागरिको सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उन्होंने हिज़ाब का विरोध किया था। मारे जाने वाले लोगो में स्त्री, पुरुष है, जिनको ईरानी सरकार ने मार दिया है।
जो पुरुष महिलाओं के समर्थन में आ रहे उनका ये हाल सरकार कर रही है।
इतने दर्दनाक और भयावह मंजर के बीच फिर भी ईरानी महिलाए अपनी आज़ादी के लिए लड़ रही है। ऐसी मजहबी सोच से ईरानी आम जनता लड़ रही है जो महिलाओं को खुली हवा में जीने का अधिकार नही देता और उसके लिए भी उनकी हत्या की जा रही है, वह भी वहा की ईरानी सरकार द्वारा ही।