भारत में एक ऐसी ऐसी जगह है जहां घुसते ही बोला जाता है- ठहरो, आगे मिनी पाकिस्तान है, लेकिन भारत में भी एक ऐसी जगह है जो "मिनी इंडिया" कहलाती है। जी हां पाकिस्तान की पान गली जहा धड़ल्ले से बिकते हैं इंडियन प्रोडक्ट्स।
भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच कई मसलों पर तनातनी हो लेकिन पाकिस्तान के लाहौर में एक ऐसी जगह मौजूद है, जहां भारत के सैकड़ों प्रोडक्ट धड़ल्ले से बिकते हैं। यह जगह है लाहौर के अनारकली मार्केट की "पान गली"।
पाकिस्तान का मिनी इंडिया कहलाने वाली इस गली में लक्स साबुन से लेकर हाजमोला तक सारे जाने-माने भारतीय प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं। अनारकली मार्केट को पाकिस्तान के सबसे बड़े, पुराने और प्रतिष्ठित मार्केट के तौर पर देखा जाता है। पान गली में पहले सिर्फ पान का कारोबार होता था, लेकिन अब वहां पान के अलावा बहुत सी दुकाने हैं।