फैशन शो में कमाया नाम
बांसवाड़ा/ राजस्थान।। बड़े शहरों से तो आपने अक्सर प्रतिभाओं को सुविधा मिलने पर आगे बढ़ते कई बार देखा होगा लेकिन जब कोई प्रतिभा ठेठ देहाती इलाके से बड़े शहरों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाए तो फिर कहने ही क्या है?
जी हां देहाती ग्रामीण क्षेत्र की एक बेटी का सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट में चयन होने से उसके परिवार व गांव में खुशी का माहोल है।
किसी ने सच ही कहा है कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती। इंसान यदी ठान ले की हमें मंजिलों की ऊंचाई को छुना है, तो मेहनत, लगन और कर्मठता से एक आम आदमी भी सफलता की मंजिल को पा सकता है।
ऐसा ही कुछ राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छोटी सरवा की लाड़ली श्र्वेता त्रिवेदी ने कर दिखाया है।
बतादे कि छोटी सरवा के व्यापारी व समाजसेवी सुरेश उपाध्याय की बेटी ने हिंदुस्तान एवं फैशन जगत की जानी-मानी कंपनी टाइम्स फ़ैशन मुंबई द्वारा मुंबई में हर साल की तरह देश के बड़े-बड़े डिजाइनर्स के कलेक्शन का फैशन शो आयोजित किया था।
इस फैशन शो में 2 साल के कोरोना काल व लंबे अंतराल में हुएं टाइम्स फ़ैशन एवं उन्नति सिंह एकेडमी इंदौर की तरफ से श्वेता सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के रुप में चुनी गई।
सफलता को हासिल करने के लिए श्र्वेता त्रिवेदी ने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के सामने अपनी प्रस्तुति दी।
श्वेता ने बताया कि उन्हें माडल्स के मेकअप के साथ बालिवुड इंडस्ट्रीज़ के दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का शौभाग्य भी प्राप्त हुआ। फ़िल्म एवं संगीत जगत से जुड़े अनु मलिक ने श्वेता के अच्छे प्रदर्शन की सराहना भी की श्वेता त्रिवेदी ने सन 2019 में इंदौर एवं मध्यप्रदेश की जानी-मानी इंटरनेशनल ब्युटी एजुकेटर उन्नति सिंह की इंदौर स्थित मानसी ब्युटी अकेडमी से अपने ब्युटी करियर की शुरुआत कर कठीन परिश्रम एवं जीवन में आगे बढ़ने की ललक ने बहुत कम समय में ही सरवा की लाड़ली ने पांच साल में इस मुकाम को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विशेष करके अपने पति इंदौर निवासी डिजाइनर पार्थ सारथी त्रिवेदी को देने की बात कही। वही क्षेत्र निवासी देवेन्द्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही श्वेता त्रिवेदी को कामयाबी हासिल हुई, वैसे ही छोटी सरवा गांव तथा उपाध्याय परिवार में हर्ष की लहर छा गई।