जयपुर/राजस्थान।। राजस्थानी मूल के बॉलीवुड फिल्म निर्माता के.सी. बाकोडिया को गुरुवार रात गोरेगांव में आयोजित अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड दिग्गजों की मौजूदगी में दादा साब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जयपुर मूल के फिल्म निर्माता और निर्देशक के.सी. बाकोडिया को गोरेगांव फिल्म सिटी में आयोजित हुई, अवॉर्ड नाइट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी, निर्माता-निर्देशकों ने हिस्सा लिया और उनकी मौजूदगी में बोकाड़िया को इस सम्मान से नवाजा गया।
बाकोडिया के सहायक निदेशक ब्यावर निवासी सुनित कुमावत ने बताया कि बाकोडिया ने हिन्दी फ़िल्म जगत में कई हिट फ़िल्मों का निर्माण किया है तथा कई फ़िल्मों का फ़िल्मांकन राजस्थान के प्रमुख शहरों में किया है। फ़िल्म जगत के अति विशिष्ट सम्मान के रूप में जाने जाना वाला फाल्के साहब अवार्ड राजस्थान के लिए गौरव की बात है।
गौरतलब है बोकाड़िया राजस्थान से नाता रखते हैं और पिछले कई दशकों से माया नगरी में फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इससे पहले भी उनको कई सम्मान से नवाजा जा चुका है।