निर्माता-निर्देशक बोकाड़िया दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित
Headline News
Loading...

Ads Area

निर्माता-निर्देशक बोकाड़िया दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित

K.C. Bokadiya Dada Sab Falke Purskar
 जयपुर/राजस्थान।। राजस्थानी मूल के बॉलीवुड फिल्म निर्माता के.सी. बाकोडिया को गुरुवार रात गोरेगांव में आयोजित अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड दिग्गजों की मौजूदगी में दादा साब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जयपुर मूल के फिल्म निर्माता और निर्देशक के.सी. बाकोडिया को गोरेगांव फिल्म सिटी में आयोजित हुई, अवॉर्ड नाइट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी, निर्माता-निर्देशकों ने हिस्सा लिया और उनकी मौजूदगी में बोकाड़िया को इस सम्मान से नवाजा गया। 
K.C. Bokadiya
  बाकोडिया के सहायक निदेशक ब्यावर निवासी सुनित कुमावत ने बताया कि बाकोडिया ने हिन्दी फ़िल्म जगत में कई हिट फ़िल्मों का निर्माण किया है तथा कई फ़िल्मों का फ़िल्मांकन राजस्थान के प्रमुख शहरों में किया है। फ़िल्म जगत के अति विशिष्ट सम्मान के रूप में जाने जाना वाला फाल्के साहब अवार्ड राजस्थान के लिए गौरव की बात है।
  गौरतलब है बोकाड़िया राजस्थान से नाता रखते हैं और पिछले कई दशकों से माया नगरी में फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इससे पहले भी उनको कई सम्मान से नवाजा जा चुका है। 

Post a Comment

0 Comments