बांसवाड़ा/राजस्थान।। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में में श्रद्धा, भक्ती व आस्था का केंद्र बन चुके बेणेश्वरधाम में विशाल गंगा कलश यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बागीदौरा से हजारों श्रद्धालु पहुंचे है। आपको बता दे कि राजस्थान मे प्राचिन श्रद्धा भक्ति ओर आस्था के बड़े केंद्र के रूप में बेणेश्वरधाम को पहचाना जाता है।
बेणेश्वर धाम में राधा-कृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव व 1008 कुंडीय विष्णु महायोग का रविवार से आगाज हो गया। साबला हरिमंदिर से महंत अच्युतानंद महाराज के नेतृत्व में बेणेश्वर धाम तक निकाली गई। इस कलश यात्रा के साथ ही महोत्सव की शुरुआत हुई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्दालु शामिल हुए। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व प्रदेश के सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया भी शामिल हुए। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओ ने शनिवार को जहां सहयोग के रूप में विविध सामग्री धाम पर पहुंचकर प्रदान की, वहीं आज हजारों भक्तजन गंगा कलश यात्रा में पहुंचे। ज्ञातव्य रहे की आज से 6 दिनों तक चलने वाले स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव में धर्म की गंगा बहेगी।
वही दूसरी ओर श्रद्धा, भक्ति ओर आस्था के साथ बांसवाड़ा जिले के बदरेल में गंगा कलश यात्रा भी निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन में कटारा सहित जिले के कई भाजपा नेताओं पहुंचे। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत बदरेल में आज गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई एवं मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस अवसर पर एडवोकेट राजेश कटारा, पूर्व प्रधान जिला परिषद सदस्य, भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंचायत समिति बांसवाडा प्रधान बलवीर रावत, पूर्व प्रधान श्रीमती सुनिता माल, एडवोकेट लक्षण, निरंजन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चारेल, प्रकाश, गोतम भगत, रावजी भगत, लक्षण भगत, मांगीलाल डोडीयार, राकमचंद भगत आदि कई सम्मिलित हुए।