चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के दबंगई या भ्रष्टाचार पर थप्पड़ जड दिया!
चित्तौड़गढ़/राजस्थान।। चित्तौड़गढ़ सांसद यू तो बड़े ही शांत व शालीन स्वभाव के माने जाते है, लेकिन बुधवार शाम को जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ तो सभी हतप्रभ रह गए। दरसअल अफीम किसानों के शिकायत पर सासंद चंद्र प्रकाश जोशी नारकोटिक्स कार्यालय पहुंचे, वहा कुछ किसानों के द्वारा अफीम के पट्टे के नामांतरण के बदले बाबू के द्वारा रिश्वत लेने की बात सामने आई तो नारकोटिक्स अधिकारियों के सामने ही सांसद जोशी उस बाबू को बुलाया और रिश्वत लेने की बात पूछते ही बाबू को एक थप्पड़ रसीद कर दिया।
हालांकि ये वीडियो कहा और कब का है? इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है सांसद सीपी जोशी एक बाबू को थप्पड़ मार रहे है। वैसे तो यह कानून गलत है, लेकिन यदि इसका दूसरा पहलु हम देखे तो यह बिल्कुल सही लगेगा क्योंकि भ्रष्टाचार को मौके पर ही रोकने का किसी के भी पास कोई दूसरा तरीका भी नहीं कि आप उसे तुरंत आज़मा कर भ्रष्टाचार को काबू में ला सके। वही भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामलों की जांच करने वाली सरकारी एजेंसी की कार्यप्रणाली बहुत धीमी गति से संचालित की जाती है, जिसमे कई बार आरोपीगणों के बच निकलने की सम्भावना भी कही अधिक हो जाती है। कुछ भी हो लेकिन एक बार तो सांसद महोदय अपने इस रौद्र रूप के कारण एक बड़ी चर्चा का विषय बन ही चुके है।