Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips संविधान को बचाना है तो ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से करवाया जाए मतदान - छोटू भाई वसावा
Headline News
Loading...

Ads Area

संविधान को बचाना है तो ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से करवाया जाए मतदान - छोटू भाई वसावा

  अहमदाबाद/गुजरात।। भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के राष्ट्रीय संरक्षक छोटू भाई वसावा ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग पर शंका जाहिर करते हुए कहा है, कि स्वेच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) लिए हुए व्यक्ति को भाजपा ने हाल ही में देश का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है, जिस पर न्यायालय भी विश्वास नहीं कर रहा है। वसावा ने देश में बीजेपी सरकार की चुनाव प्रणाली पर शंका जाहिर करते हुए कहा है कि देश के जिस मुख्य चुनाव आयुक्त पर हमारे देश का न्यायालय भी विश्वास नहीं कर रहा है, ऐसी स्थिति में ईवीएम से मतदान कराना कहीं ना कहीं एक बड़ी साज़िश और गड़बड़ ही है। 
  
  वसावा ने इसकी रोकथाम और जाँच के लिए एक तरफ ईवीएम तो दूसरी तरफ बैलेट पेपर से मतदान कराने की सरकार से मांग रखी है, वही उन्होंने कहा है कि चुनाव में ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से किये गए मतदान की काउंटिंग एक साथ होनी चाहिए तभी लोकतंत्र में पारदर्शिता होगी अन्यथा संविधान नहीं बचेगा। 

Post a Comment

0 Comments