सिनेमाघरों पर प्रदर्शन कर फिल्म नहीं चलाने की दी चेतावनी
श्रीगंगानगर/राजस्थान।। सिख सिद्धांतों-मर्यादाओं के विपरीत बनी पंजाबी फिल्म 'दास्तान-ए-सरहिन्द' के विरोध में सिख समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले ही सिख समाज के लोग फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी के तहत यहां पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद में सिख जत्थेबंदियां एकत्रित हुई और इसके बाद पीवीआर सहित अन्य सिनेमाघरों में जाकर वहां प्रदर्शन किया। साथ ही सिनेमा प्रबंधकों से मुलाकात कर उक्त फिल्म को किसी भी सूरत में नहीं चलाने की बात कही।
इस अवसर पर गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि फिल्म में श्री गुरू गोविन्द सिंह जी छोटे साहिबजादे व माता गुजर कौर को ऐनिमेशन द्वारा फिल्माया गया है। यह फिल्म सिख मर्यादाओं-सिद्धांओं के विपरीत बनी है, जिससे सिख समाज में आक्रोश है। इसलिए फिल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए।
टिम्मा ने कहा कि सिख सिद्धांतों के विपरीत चलने वालों का पक्का इलाज किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर नवी सिद्धू के बारे में उन्होंने कहा कि यदि वे सिख मर्यादाओं-परंपराओं से खिलवाड़ करेंगे, तो उन्हें इसके घातक नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले सिख मर्यादाओं के विपरीत बनी 'नानक शाह फकीर, 'मदर हुड' व 'मीरी पीरी' जैसी फिल्मों को भी विरोध स्वरूप बंद करवाया गया था। इससे साफ होता है कि सिख कौम ने सिख सिद्धांतों के खिलाफ बनने वाली फिल्मों को कभी नहीं चलने दिया। इस दौरान सिनेमा प्रबंधकों ने भी फिल्म नहीं चलाने का विश्वास दिलाया।
प्रदर्शन में बाबा गगनदीप सिंह खालसा, अंग्रेज सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया बबलू, कुलविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह पंछी, जयप्रकाश मील जेपी, मनी सिंह, बलजिंदर सिंह बिन्नी, हरनाम सिंह, बलदेव सिंह बिट्टू, गुरदेव सिंह, संतोख सिंह, जसवीर सिंह पिंकू, शिवा सिंह, गगनदीप सिंह निक्कू, अशोक मलिक, सोनू सिंह, कुलदीप बगोरिया, दौलत सिंह, तरनी सिंह, रमनदीप सिंह व राणा सोढ़ी सहित सिख समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा,
मुख्य सेवादार, गुरूद्वारा
धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद, श्रीगंगानगर