Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 16 गिरफ़्तार
Headline News
Loading...

Ads Area

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 16 गिरफ़्तार

अमेजॉन कस्टमर सर्विस का झांसा देकर विदेशियों से करते थे ठगी
  चित्तौड़गढ़/राजस्थान।। कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, अमेजोन कस्टमर सर्विस के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर टैक्स्ट नाउ एप की सहायता से यूएस में कॉल कर लोगों को अमेजॉन कंपनी के कस्टमर केयर सर्विस एमप्लॉयी बनकर झांसा देकर एवं अमेजॉन से माल डिलीवरी करने अथवा डिलीवरी कैंसिल कराने का झांसा देकर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया, कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, कि कोतवाली थानांतर्गत गोपाल नगर में स्थित एक होटल में ऊपर बने हॉल में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अमेजन कस्टमर सर्विस के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए विदेशी लोगों से इंटरनेट कॉलिंग करके अमेजॉन कंपनी से माल डिलीवरी का झांसा देकर रुपए ऐंठे जा रहे है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने गोपाल नगर स्थित होटल धनुष में दबिश दी।
 
  इस दौरान होटल के दूसरे तल पर काउंटर बने हुए थे, जहां कुल 16 व्यक्ति कंप्यूटर पर कार्य करते हुए नजर आए, काउंटर पर बैठे सभी लड़के हेडफोन माध्यम से बातचीत कर रहे थे। सभी व्यक्तियों को पुलिस टीम ने यथास्थिति में बैठे रहने की हिदायत देकर सामूहिक पूछता शुरू की, तो उन्होंने बताया कंप्यूटर उपकरण एवं टेक्स्ट नाउ एप्लीकेशन की सहायता से यूएस में कॉल कर लोगों को अमेजॉन कंपनी के कस्टमर केयर सर्विस बनकर झांसा देकर अमेजॉन से माल डिलीवरी करने तथा डिलीवरी कैंसिल कराने का झांसा देकर और बात नहीं मानने पर भारी राशि का नुकसान होने की धमकी देकर अवैध लाभ प्राप्त करते हैं। यूएस के लोगों से गिफ्ट कार्ड खरीदवाकर और टेक्स्ट नाउ एप की आईडी पर राशि ट्रांसफर करा लोगों से रुपए ऐंठते हैं। पुलिस टीम ने उक्त सभी व्यक्तियों से अंतरराष्ट्रीय कॉल करने का लाइसेंस अनुज्ञा पत्र करने के बारे में पूछा तो किसी ने भी अपने पास ऐसा कोई लाइसेंस या दिव्या पत्र होना नहीं बताया सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 384, 419, 420, 120 बी आईपीसी, 166 आईटी एक्ट का अपराध पाने पर मौके से समस्त कंप्यूटर उपकरणों को जब्त किया। सभी 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कॉल सेंटर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक चलाया जाता था।
  प्रारंभिक पूछताछ में उक्त कॉल सेंटर के मालिक प्रसून उर्फ प्रशांत व लाला उर्फ़ शरीफ खान पिता बाबू खान पठान निवासी मल्ला तलाई उदयपुर, फरमान हुसैन पिता कयामत हुसैन निवासी राजा कॉलोनी मल्ला तलाई उदयपुर तथा सचिन बैरागी निवासी सांवरियाजी व होटल मालिक साजन बैरागी उर्फ रोहित पिता श्यामदास बैरागी निवासी चित्तौड़गढ़ होना बताया गया। जिन के निर्देश पर उक्त कॉल सेंटर का संचालन किया जाता है।
  कोतवाली थाना पुलिस टीम ने मौके से प्रेम सिंह पिता बलवान सिंह धनुसोरली नवी मुंबई, मोहम्मद नजीर पिता जफर अहमद निवासी मस्तान कॉन्प्लेक्स धोली मगरी मल्ला तलाई अंबामाता उदयपुर, सनी सिंह और रॉबिन सिंह भल्ला पिता अशोक सिंह भल्ला निवासी माई गुल्ली सेकेंडरी स्कूल के पास बबीता जिला गुवाहाटी असम, जिन्याघा चुघो उर्फ जैक पिता तेली चूघो निवासी मेलुरी जिला फेक नागालैंड, डेविड पिता नॉर्थम कोनियाक निवासी माउंटेन जिला मोन नागालैंड, रोहित परिहार पिता विनोद परिहार निवासी पश्चिम मुंबई, जेनी थुंग पिता मलामो थूग नागालैंड, जछरियह एक्का पिता सुरेश एक्का निवासी नवी मुंबई, अविनाश चौधरी पिता उमेश चौधरी निवासी दीमापुर नागालैंड, किरण शूबा पिता राजबहादुर शुबा निवासी दीमापुर नागालैंड, अपान कोनियाक पिता जेवॉग कोनियक निवासी मौन नागालैंड, जिरी पिता विपिन निवासी फेक नागालैंड, अभिजीत पिता अर्जुन सिरवाले मुंबई, सिराजुल पिता जकीर हुसेन निवासी मल्ला तलाई अंबामाता उदयपुर, लखन टेलर पिता कैलाश विजयनगर अजमेर और लिथन अंगामी पिता वोचुथांग अंगामी निवासी दीमापुर नागालैंड को गिरफ़्तार किया गया हैं।

Post a Comment

0 Comments