थाने के अंदर किन्नरों ने किया बवाल, एक दूसरे भिड़े
कोटा/राजस्थान।। राजस्थान के कोटा शहर के बोरखेड़ा थाने में आज जोरदार हंगामा देखने को मिला। किन्नरों के एक पक्ष ने आरोप लगाया कि हमारे साथ थाने में मारपीट हुई है।
वही बोरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि जोया खान किन्नर का परिवाद बोरखेड़ा थाने में चल रहा है। इस मामले में बयान लेने के लिए पुलिस ने किन्नर को बुलवाया तो कुछ समय बाद ही परिवादी का दूसरा पक्ष भी थाने में आ गया। दोनों पक्ष जब थाने से बाहर जाने लगे तो थाना परिसर में एक दूसरे से आपस में भिड़ गए, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।