Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips गाय की निर्मम हत्या के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Headline News
Loading...

Ads Area

गाय की निर्मम हत्या के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  हिंडौन सिटी/राजस्थान।। ख़बर राजस्थान के हिंडोन से जहा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने आज यहां हिंडौन एसडीएम कार्यालय में बीते दिवस टोडाभीम क्षेत्र में हुई गाय की निर्मम हत्या को लेकर और हत्यारों को पकड़वाने के लिए हिंडोन एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन सौंपा।  
 
 
   प्रखंड अध्यक्ष सूरज सैनी और महामंत्री भारत सोलंकी ने बताया कि गौ हत्या एक पाप है और ऐसा करने वाला कोई भी शख्स को अपराध की श्रेणी में आता है गाय की हत्या करने वाले अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कारणों का पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जल्दी कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन भी संगठन द्वारा किया जाएगा। 
Hindon City
Hindon City
  इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में गौ सेवा प्रमुख आशीष जांगिड़, आशीष बसबारे, सिया धाकड़, देवांश गर्ग, कुणाल बाल्मिक, दीपक सेन, त्यागी महावीर प्रसाद बाबा, संदीप बेनीवाल, पुष्पेन्द्र चौधरी, तरूण मेहरा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments